आईपीएल 2025 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 रनों से जीता और एक शानदार जीत हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल चेपॉक में जाकर चेन्नई सुपर किंग्स को हराया जिससे ये एक खास जीत साबित हुई। इस मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और खलिल अहमद के बीच बहस देखने को मिली जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
Virat Kohli और खलिल अहमद के बीच बहस
मैच के बाद आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli)और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी खलिल अहमद के बीच बहस देखने को मिली। इस वीडियो में विराट कोहली रविंद्र जडेजा से बातचीत कर रहे थे और उसी बीच उन्होंने खलिल अहमद को गुस्से में तू इधर आ ऐसे बुलाया।
इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी गुस्से में खलिल अहमद को बुलाया और उनको खरी-खोटी सुनाई। खलिल अहमद इससे काफी डर गए थे और फिर विराट कोहली सॉरी बोलते हुए नजर आए।
खलिल अहमद ने की थी स्लेजिंग
Kohli mere bacche shant hoja 😭😭 pic.twitter.com/yGITzOsOXr
— n (@humsuffer_) March 29, 2025
जब विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे तब खलिल अहमद ने उनके आंखों में देखकर उनसे कुछ कहा था जिससे विराट कोहली गुस्सा हुए थे और मैच के बाद इसी मुद्दे पर खलिल अहमद को उन्होंने सुनाया।