Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट के इतिहास में वो नाम है, जो आने वाली कई पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाए हैं, वो किसी साधारण खिलाड़ी के लिए तोड़ना नामुमकिन सा लगता है। मौजूदा समय के दिग्गज खिलाड़ियों के पास भी वो निरंतरता और क्लास नहीं दिखती, जो विराट कोहली ने अपने करियर के दौरान दिखाई। आज हम आपको ऐसे तीन रिकॉर्ड बताएंगे, जिसे शायद आने वाले दशकों तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं तोड़ पाएगा।

एक भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी – 7 बार!

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 7 दोहरे शतक लगाए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के लिए एक रिकॉर्ड है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने ये उपलब्धि सिर्फ कुछ ही वर्षों के अंतराल में हासिल की, जबकि भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ भी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। मौजूदा खिलाड़ियों में कोई भी इस स्तर की टेस्ट निरंतरता नहीं दिखा पाया है, जिससे यह साफ होता है कि विराट कोहली का यह रिकॉर्ड लंबे समय तक उनके नाम ही रहेगा।

पर्थ में 2 शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय

ऑस्ट्रेलिया की तेज़ और उछाल भरी पिचें हर बल्लेबाज़ की परीक्षा लेती हैं, लेकिन विराट कोहली ने पर्थ जैसी कठिन परिस्थितियों में दो शतक ठोककर इतिहास रच दिया। यह कारनामा आज तक कोई और भारतीय बल्लेबाज़ नहीं कर पाया है। मौजूदा समय के खिलाड़ियों को इस पिच पर टिकना भी मुश्किल होता है, ऐसे में पर्थ में 2 शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के क्लास और जुझारूपन का बेहतरीन उदाहरण है।

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड देशों में शतक लगाने वाले गिने-चुने भारतीयों में शामिल

विराट कोहली का तीसरा रिकॉर्ड है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड में टेस्ट शतक लगाए हैं। इन चारों देशों में रन बनाना किसी भी उपमहाद्वीपीय बल्लेबाज़ के लिए बेहद कठिन होता है। यह दिखाता है कि विराट कोहली ना सिर्फ घरेलू पिचों पर बल्कि विदेशी जमीन पर भी उतने ही प्रभावशाली रहे हैं। इस स्तर की निरंतरता मौजूदा पीढ़ी के किसी भी बल्लेबाज़ में अब तक नजर नहीं आई है।

Read More:-इस ख़तरनाक ऑलराउंडर की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी, उड़ाएगा विपक्षी टीम के होश