India
India

कल रात Indiaऔर न्यूजीलैंड के बीच हुए वन डे चैंपियंस ट्रॉफी के वनडे मुकाबले में India की जीत के साथ ही लीग मैचों का समापन हो गया। इसके साथ ही India-न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

India की इस जीत में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और नए गेंदबाज वरूण ने अपना शानदार योगदान दिया विकेटों के पतझड़ के बीच जहां श्रेयस अय्यर ने विकेट पर टिककर 98 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली वहीं वरुण ने अपने कलाइयों का जादू बिखेर हुए पांच विकेट झटक कर न्यूज़ीलैंड को 205 पर ही समेट दिया।

हर बार की तरह न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन विकेट पर एक बार फिर अपनी पकड़ बना रहे थे लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर गच्चा खा गए और उसको आगे बढ़कर हिट करने के प्रयास में लोकेश राहुल के हाथों स्टंप हो गए हालांकि उन्होंने 81 रनों की पारी खेली जिसने भारतीय फैंस की सांस रोक दी थी।हम बात करेंगे कुछ बल्लेबाजों के बारे में जो हमेशा से India के लिए सर दर्द बनते आए हैं।

रिकी पोंटिंग-ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही India के लिए एक स्ट्रांग अपोनेंट रहा है।

India
Ricky Ponting

अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर रिकी पोंटिंग अक्सर India के खिलाफ बड़ी पारियां खेलते थे और उन्होंने कई बार India के जबड़े से जीत छीनी है। जिसमें वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल मैच शामिल है जब रिकी पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 140 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी जिसमें चार चौके और 8 छक्के शामिल थे।ऑस्ट्रेलिया ने 359 का विशाल स्कोर बना दिया था जबकि उस दौर में 300 का स्कोर एक बड़ा टारगेट माना जाता था। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 125 रनों से के साथ जीतकर वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल अपने नाम कर लिया था।

इस लिस्ट में दूसरा नाम है केन विलियमसन

India
Kane Williamson

केन विलियमसन- बात अगर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की की जाए तो उसमें केन विलियमसन का नाम सबसे आगे रहेगा जिन्होंने India के खिलाफ हमेशा ही अच्छी और बड़े स्कोर किए हैं।

केन विलियमसन अपनी पेशेंस के साथ बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं।कल रात हुए मुकाबले में उन्होंने India के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर गच्चा खाकर वह स्टंप हो गए अगर वह स्ट्राइक पर रहते तो India का जीतना मुश्किल था।इन्होंने India के खिलाफ 12 से अधिक अर्धशतक जड़े हैं।

इस लिस्ट में तीसरा नाम है ट्राविस हेड

India
Travis Head

ट्रेविस हेड-मौजूदा दौर में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेवल्स हेड इस समय भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर घूम रहे हैं।

पिछले दो सालों से उन्होंने भारतीय टीम के गेंदबाजों के नाक में दम कर रखा है।अब सेमीफाइनल में India का सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम से है जिसमें यह बाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज भी शामिल है भारतीय फैंस यह दुआ कर रहे होंगे कि सेमीफाइनल के दिन ट्रेवल्स हेड का बल्ला ना चले क्योंकि जब वह शुरू होते हैं तो जल्दी शांत नहीं होते।

हाल ही में संपन्न हुए बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में ट्रेविस हेड ने 152 गेंद में 160 रनों की पारी खेली थी।मैच के तीसरे दिन उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के नाक में दम कर टेस्ट को T20 फॉर्मेट में चेंज कर दिया था|

ये भी पढ़े:Indian Team को बड़ा झटका, सेमी फाइनल्स से पहले एक महत्वपूर्ण सदस्य ने छोड़ा टूर्नामेंट