आईपीएल 2025 में शुक्रवार को, लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया जिसे लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 12 रनों से जीता। लखनऊ सुपर जाइंट्स की इस जीत में युवा लेग स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) हीरो साबित हुए जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच खिताब जीता।

 

दिग्वेश राठी का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन

 

दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को शानदार जीत दिलाई। इस रोमांचक मैच में दिग्वेश राठी ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 1 विकेट लिया। इस मैच में सभी गेंदबाजों को मार पड़ रही थी, लेकिन दिग्वेश राठी ने शानदार इकॉनोमिकल गेंदबाजी की।

 

दिग्वेश राठी ने नमन धीर का एक बड़ा महत्वपूर्ण विकेट लिया और उन्होंने पूरे मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने नहीं दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

 

कौन हैं दिग्वेश राठी?

 

दिग्वेश राठी दिल्ली के गेंदबाज हैं जिन्होंने अभी तक डॉमेस्टिक क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला हैं, लेकिन उनको दिल्ली लीग से पहचान मिली जिसके बाद उनको आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा।

 

दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) लेग स्पिनर हैं जिन्होंने अपने शुरुआती आईपीएल मैचों में ही सभी को काफी प्रभावित किया है और हम उम्मीद करते हैं की वो आगे चलकर और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के बाद जानिए आईपीएल पॉइंट्स टेबल का हाल