आईपीएल 2025 में जब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर हुई, तो एक चौंकाने वाली बात ने सबका ध्यान खींचा। दिल्ली के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा था, लेकिन फिर भी उनके कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) मैदान पर नजर नहीं आए। आखिर क्यों और क्या हुआ अक्षर पटेल को?
फ्लू का शिकार हुए अक्षर पटेल
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) इस अहम मुकाबले से पहले फ्लू से पीड़ित हो गए, जिसके चलते वह मैदान पर नहीं उतर सके। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को सौंपी गई। यह पहली बार था जब फाफ दिल्ली की कप्तानी करते नजर आए। हालांकि उन्होंने टीम को बेहतर नेतृत्व देने की कोशिश की, लेकिन अक्षर की गैरमौजूदगी टीम पर भारी पड़ी।
मुंबई इंडियंस ने 59 रनों से दी करारी शिकस्त
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में शानदार खेलते हुए दिल्ली को 59 रनों से हरा दिया। सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की तूफानी पारियों ने दिल्ली की गेंदबाज़ी की कमर तोड़ दी। जवाब में दिल्ली की बल्लेबाज़ी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम 121 रन तक भी नहीं पहुंच पाई। फाफ ने मैच के बाद माना कि अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी और शुरुआती विकेटों के नुकसान ने टीम को बड़ा झटका दिया।
प्लेऑफ से बाहर हुई दिल्ली
इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2025 में सफर खत्म हो गया। टीम अंक तालिका में नीचे फिसल गई और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है और वह अब खिताब के प्रबल दावेदार बन गए हैं। अक्षर पटेल (Axar Patel) की अनुपस्थिति ने इस निर्णायक मुकाबले में बड़ा असर डाला, और यह तय माना जा रहा है कि अगर वह मौजूद होते, तो शायद परिणाम कुछ और होता।
Read More: “हमारे साथ गलत हुआ” मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद फाफ डु प्लेसिस का बड़ा बयान