ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने अचानक से क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है, जिससे पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया है। विल पुकोवस्की ने 27 साल की उम्र में अचानक से संन्यास लेने का फैसला कर सभी को चौका दिया है। आईए जानते हैं क्यों इतनी कम उम्र में विल पुकोवस्की ने लिया संन्यास।
सिर पर लगती चोट ने किया परेशान
विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को क्रिकेट खेलते हुए अब तक कई बार सिर पर चोट लगी है जिससे उनको कई बार मैदान से दूर रहना पड़ा है। वे एक ऐसे बल्लेबाज थे जिनको सबसे ज्यादा बार सिर पर चोट लगी है और हर बार इस कारण उनका करियर बर्बाद हो रहा था। जब भी वे मैदान पर वापसी करते थे तब अगले ही मैच में उनको सिर पर चोट लगती थी और वो मैदान से दूर हो जाते थे।
सिर पर लगी चोट से उनको डर लगने लगा था और एक मामूली सी बाउंसर पर भी वो डर जाते थे और गलत शॉट खेलते थे जिससे उनको सिर पर चोट लग जाती थी। अब इसी से परेशान होकर विल पुकोवस्की ने 27 साल की उम्र में ही संन्यास की घोषणा कर डाली हैं।
कैसा रहा विल पुकोवस्की का क्रिकेट करियर?

विल पुकोवस्की ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के लिए क्रिकेट खेला। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्होंने 2 पारियों में 72 रन बनाए उसमें एक अर्धशतक शामिल था। विक्टोरिया के लिए उन्होंने 36 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 45 की औसत से विल पुकोवस्की ने 2350 रन बनाए।
विल पुकोवस्की (Will Pucovski) काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज थे, लेकिन सिर पर बार बार लगती चोट ने उनका क्रिकेट करियर सिर्फ 27 साल की उम्र में खत्म किया। अब विल पुकोवस्की कमेंट्री करेंगे और बिग बैश लीग में कमेंट्री करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में आरसीबी की जीत के बाद देखें क्या हुआ बदलाव? मुंबई इंडियंस की हालत खस्ता