आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ओर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, वहीं दूसरी ओर आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पुरस्कार राशि (WTC Prize Money) का खुलासा कर दिया है। तो किस टीम को कितने करोड़ की धनराशि मिली है?
टीम इंडिया को मिली मोटी रकम
भले ही भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई हो, लेकिन इस चैंपियनशिप के दौरान शानदार प्रदर्शन की बदौलत उसे तगड़ा इनाम मिला है। टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पुरस्कार राशि (WTC Prize Money) से 12.31 करोड़ रुपये की इनामी राशि प्राप्त होगी, जो कि इस बार किसी भी गैर-फाइनलिस्ट टीम में सबसे अधिक है। भारत इस बार अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा और कुछ अहम मुकाबलों में जीत दर्ज कर अपनी पकड़ मजबूत की थी। हालांकि, अंतिम समय में फाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया।
अन्य टीमों को भी मिली मोटी रकम
इस बार कुल 9 टीमों ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और जो टीमें फाइनल की रेस से बाहर हुईं, उन्हें भी रैंकिंग के अनुसार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पुरस्कार राशि (WTC Prize Money) दी गई है। न्यूजीलैंड को 10.26 करोड़, इंग्लैंड को 8.2 करोड़, श्रीलंका को 7.18 करोड़, बांग्लादेश को 6.15 करोड़, वेस्टइंडीज को 5.13 करोड़, और पाकिस्तान को केवल 4.10 करोड़ रुपये मिलेंगे। पाकिस्तान इस बार अंक तालिका में सबसे नीचे रहा, जिससे उसकी इनामी राशि भी सबसे कम रही।
विजेता टीम को मिलेगा करोड़ों का इनाम
View this post on Instagram
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल अब 11 जून से शुरू होने वाला है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले का आयोजन लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में होगा। इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को 30.78 करोड़ रुपये की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पुरस्कार राशि (WTC Prize Money) दी जाएगी, जबकि उपविजेता को 18.46 करोड़ रुपये मिलेंगे। दोनों टीमें इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और क्रिकेट प्रेमी इस भव्य फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।