इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं जिसमें से एक है नया उपकप्तान। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयनकर्ता अजित आगरकर नए उपकप्तान को नियुक्त कर सकते हैं जो गिल, पंत या बुमराह नहीं होंगे बल्कि इस युवा खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी मिल सकती है।
Yashasvi Jaiswal को मिल सकती है उप-कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयनकर्ता अजित आगरकर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम इंडिया का नया उपकप्तान बना सकती है। इस दौरे पर रोहित शर्मा एक बार फिर से कप्तान हो सकते हैं और उनके साथ युवा यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले 2 सालों हर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाज बन गए हैं। भविष्य को देखते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को ये बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
भविष्य को देखते हुए चयनकर्ता का फैसला
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान कोन होगा इसकी चर्चा चल रही है जिसमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ रहा है। शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन खास नहीं रहा है जिसमें वो बल्ले से असफल रहें हैं।
उसके अलावा ऋषभ पंत एक आक्रमक बल्लेबाज हैं और अगर उनको कप्तानी दी जाती है तो इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ सकता है। वही जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उनकी फिटनेस को देखते हुए उनको कप्तानी देना मुश्किल होता है। अब इसी कारण चयनकर्ता भविष्य को देखते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को उपकप्तान बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने ठोका दोहरा शतक, अपने बड़े भाई से आगे निकला छोटा भाई