आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)ने फिर से अपने स्पिन जादू से दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनके एक ओवर में चार विकेट लेने का नजारा देखने लायक था। लेकिन चहल से पहले भी दो गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में दो से ज्यादा बार हैट्रिक लेकर इतिहास रचा है।
सीएसके के खिलाफ Yuzvendra Chahal का कहर
आईपीएल 2025 में खेले गए मुकाबले में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घातक गेंदबाज़ी करते हुए सीजन की पहली हैट्रिक अपने नाम की। उन्होंने पारी के 19वें ओवर में यह कारनामा किया।
ओवर की शुरुआत एमएस धोनी ने एक छक्के से की, लेकिन दूसरी ही गेंद पर वह चहल का शिकार बने। तीसरी गेंद पर आए दीपक हुड्डा ने 2 रन लिए, लेकिन अगली गेंद पर वह प्रियंश आर्य को कैच थमा बैठे। फिर अंशुल कम्बोज बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हो गए। ओवर की छठी गेंद पर नूर अहमद ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, मगर मार्को यानसेन ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा।
चहल का नाम इतिहास में दर्ज
यह युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक थी। इससे पहले उन्होंने 2022 में भी एक हैट्रिक ली थी। चेन्नई के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके और पंजाब किंग्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए। चहल की हैट्रिक की बदौलत चेन्नई की टीम 190 रन पर ऑलआउट हो गई।
अब सिर्फ दो दिग्गज गेंदबाज आगे
आईपीएल के इतिहास में अब तक 2-2 हैट्रिक दर्ज हो चुकी हैं, जो 19 अलग-अलग गेंदबाजों ने ली हैं। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब उन चुनिंदा गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने दो या उससे ज्यादा हैट्रिक ली हैं। उनसे आगे सिर्फ दो नाम हैं युवराज सिंह, जिन्होंने 2009 में दो हैट्रिक ली थीं, और अमित मिश्रा, जो तीन हैट्रिक के साथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं। चहल अब इस रिकॉर्ड के और करीब पहुंच गए हैं।