Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय अंडर 19 टीम का इसी महीने अंडर 19 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. उससे पहले भारत अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहाँ 3 यूथ वनडे मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही है. पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरा और भारत के सामने 49.3 ओवर में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. जवाब में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के कप्तानी में उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत मिली. बता दें, आयुष म्हात्रे की गैरमौजूदगी में वैभव टीम के कप्तान है.

Vaibhav Suryavanshi का विकराल रूप, ठोके 10 छक्के

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और आरोन जार्ज दोनों बल्लेबाजी के लिए उतरे. पहले मैच में सस्ते में आउट हुए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस बार टीम के जबरदस्त पारी खेले. आरोन जार्ज 20 रन बनाकर आउट हुए तो वही वैभव एक छोर से विकराल रूप धारण कर लिया.

Vaibhav Suryavanshi ने इस पैर में महज 19 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया. उन्होंने अपने इस पारी में एक भी चौका नहीं जड़ा था. और 19 गेंद में 8 छक्के ठोके थे. और 2 सिंगल से अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद वैभव की पारी ज्यादा लम्बी ना चली हो मगर साउथ अफ्रीका के मैदान को छक्के से दहला दिया. उन्होंने 23 गेंद में 68 रन बना कर खेल रहे थे वही अगले गेंद पर आउट हो गये. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 1 चौका मात्र जड़ा है. हालाँकि वह जिस तरह से खेल रहे थे शतक ज्यादा दूर नहीं था लेकिन उनकी पारी यही समाप्त हो गयी.

भारत जीत के करीब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से रिपोर्ट लिखे जाते वक्त महज 2 विकेट गंवाए थे. हालाँकि अभी लक्ष्य दूर है और इस मैच में जीत हासिल कर . 0-2 से लीड लेकर भारत सीरीज पर कब्ज़ा कर लेगी. इससे पहला मैच में भारत ने 25 रन से जीत हासिल की थी. हालाँकि उस मैच कप्तान वैभव का बल्ला नहीं चल था और महज 12 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए थे.

ALSO READ:जिस बांग्लादेश को भारत ने क्रिकेट खेलना सिखाया, उसी ने अपने देश किया IPL पर लगाया बैन, बांग्लादेश सरकार ने भारत को दिया झटका