राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच का पद Gautam Gambhir को मिला। जिसके बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब होता गया है। जिसके कारण ही उनपर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें धमाकेदार वापसी करने का मौका मिलने वाला है। जहां पर वो जीत दर्ज करके अपनी इज्जत को बचाने का पूरा प्रयास करेंगे।
Gautam Gambhir को मिलेगा वापसी का मौका
श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में ही टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज में आकर क्लीन स्वीप कर दिया। जिसके बाद तो हर जगह पर गौतम गंभीर को ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि अब उनके पास वापसी करने का बड़ा मौका आने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद वो खुद को स्थापित कर सकते हैं, लेकिन उन्हें धमाकेदार वापसी करने के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम करना होगा। इस आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने के बाद ही Gautam Gambhir के सभी आलोचक ही उनके फैंस बन जाएंगे। मौजूद समय में तो वो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें बड़ा टूर्नामेंट जीतकर खुद को साबित करना होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज कर सकती है टीम इंडिया
साल 2024 में बेहद कम वनडे मैच टीम इंडिया ने खेले हैं, जिसके कारण ही फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन 2023 में इसी टीम के साथ ही वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था। जिसके कारण ही अब Gautam Gambhir भी चाहेंगे कि वो वनडे क्रिकेट में भी बतौर हेड कोच खुद को साबित करें।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मुकाबले टीम इंडिया यूएई में खेलने वाली है। जहाँ पर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अच्छा है। जिसके कारण ही फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि टी20 विश्व कप के फौरन बाद टीम इंडिया एक और आईसीसी ट्रॉफी को जीत ले।