ICC Champions Trophy 2025 को लेकर अभी से डरी हुई है टीम इंडिया, 19 नवंबर का भूत कर रहा है अभी तक भारत का पीछा
ICC Champions Trophy 2025 को लेकर अभी से डरी हुई है टीम इंडिया, 19 नवंबर का भूत कर रहा है अभी तक भारत का पीछा

ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने अब 11 सालों के आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है। जिसके कारण ही अब टीम से उम्मीदें भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन हाल में ही श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम की बहुत ज्यादा आलोचना भी हो रही है। ऐसे में इस हार पर बहुत ज्यादा चर्चा भी शुरू हो गई है। इस सीरीज को देखने के बाद फैंस को एक बार फिर से 19 नवंबर की याद आने लगी है। इन दोनों हार में कई समानता नजर आ रही है।  

रोहित शर्मा के आक्रामक शुरूआत के बाद फेल होती है टीम इंडिया 

बात अगर 19 नवंबर की करें तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में शानदार शुरूआत की थी। जहां पर कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले ने जमकर आग उगली थी, लेकिन उनके पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया की हालत खराब हो गई थी। ऐसा ही हाल न्यूजीलैंड के खिलाफ इस हालिया सीरीज में भी देखने को मिली है। 

जहाँ पर तीनों ही मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार शुरूआत मिली थी, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिला जिसके कारण ही नतीजे टीम इंडिया के पक्ष में नहीं आए। स्पिनरों के खिलाफ टीम इंडिया की पोल लगातार खुल रही है, अगर ऐसे ही चलता रहा तो टीम इंडिया के लिए ICC Champions Trophy 2025 जीत की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी।  

दबाव में बिखर जा रही है टीम इंडिया की बल्लेबाजी 

भारतीय टीम ने जो पिछले 4 वनडे मुकाबले खेले हैं। उसमें उन्हें 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबला टाई रहा है। इन सभी मुकाबलों में एक बातें जो समान रही हैं, वो टीम इंडिया के मध्यक्रम का बुरी तरह से फेल होना है। जब भी टीम इंडिया पर दबाव पड़ा है, तो बल्लेबाज पूरी तरह से उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। 

अब टीम इंडिया को ICC Champions Trophy 2025 के पहले मात्र 3 और वनडे मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में उनके पास सुधार करने का अब बहुत ही कम समय रह गया है। अगर टीम इंडिया को एक और ICC Champions Trophy 2025 अपने नाम करनी है, तो मध्यक्रम के सभी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेकर खेलना होगा। नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर के पास भी फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती यही नजर आ रही है।