ICC Champions Trophy 2025 में इज्जत बचाने के लिए रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को करना होगा ये काम, यही हैं टीम की आखिरी उम्मीद
ICC Champions Trophy 2025 में इज्जत बचाने के लिए रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को करना होगा ये काम, यही हैं टीम की आखिरी उम्मीद

भारतीय टीम अभी टी20 फॉर्मेट में विश्व विजेता है। इसके साथ ही अब उनके पास वनडे फॉर्मेट की ICC Champions Trophy 2025 का विजेता बनने का भी बहुत बड़ा मौका है, जिसे पाकिस्तान होस्ट करने वाला है। टीम इंडिया एक और आईसीसी टूर्नामेंट अगर और जीतना है, तो उनके पास तैयारी का बहुत कम मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज ही तैयारी का आखिरी मौका है। अब गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के पास तैयारी करने का एक आखिरी विकल्प घरेलू क्रिकेट ही बचा है। 

घरेलू क्रिकेट बचाएगा टीम इंडिया का लाज  

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम एक समय सबसे मजूबत टीम हुआ करती थी, लेकिन श्रीलंका सीरीज के बाद अचानक से ही टीम इंडिया के फैंस की नींद खुल गई है। वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम ने सिर्फ 2 ही सीरीज खेली है।

 जिसमें से एक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और दूसरी अब श्रीलंका के खिलाफ। दोनो ही सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। ऐसे में फरवरी और मार्च में खेले जाने वाले ICC Champions Trophy 2025 के लिए फिलहाल टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नहीं नजर आ रही है। अब घरेलू क्रिकेट की विजय हजारे ट्रॉफी ही हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के लिए आखिरी उम्मीद है।

ICC Champions Trophy 2025 को लेकर गौतम और रोहित को करना होगा फैसला 

आने वाले समय में टीम इंडिया में 5 टेस्ट मैच और भी खेलने हैं। अब इसके बीच टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों को समय निकाल कर विजय हजारे ट्रॉफी खेलना होगा। जिससे वो स्पिनरों के खिलाफ पूरी तरह से तैयार रहे और 50 ओवर के फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से फिट नजर आए। ICC Champions Trophy 2025 के लिए सभी की तैयारी पूरी तरह से पक्की हो। 

ऐसे खिलाड़ी जो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे वो विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा जरूर बने। इसके लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को बड़ा फैसला लेना होगा। जिन खिलाड़ियों ने पिछले साल घरेलू क्रिकेट में खेलने से मना किया था, उनसे भी बात करनी होगी। बीसीसीआई को भी अब नियमों का पालन कराना होगा।