KL Rahul
KL Rahul

KL Rahul vs Pant: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारम्भ होने वाला है. टीम इंडिया का स्क्वॉड 12 जनवरी को घोषणा करेगी जिसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे है. वही टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहना लगभग तय है. बता दे कि रोहित टेस्ट सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म रहे है. वही अब सिलेक्टर्स के लिए विकेटकीपर के तौर पर किस खिलाड़ी पर दाव लगाना चाहेंगी ये बड़ा सवाल है. अब देखने वाली बात है कि विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) होंगे या ऋषभ पंत (Rishabh Pant).

बता दे वनडे के आकड़े देखा जाये तो वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने अपनी जिम्मेदारी से कही चुके तो नही लेकिन ऋषभ पंत जब से क्रिकेट के मैदान पर वापसी किये है वह एकदम लय में दिख रहे है. ऐसे में सलेक्टर्स के लिए ये चुनना मुश्किल है लेकिन आकड़े के जरिये देखते है वनडे में राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत में कौन बेहतर बल्लेबाज है…….

वनडे में पंत के आंकड़े

बात करे ऋषभ पंत की तो पंत ने टेस्ट और टी20 में खूब धमाल मचाये है, लेकिन वही वनडे मैच की बात करे तो कुछ खास नही रहा है. पंत टीम 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में कुल 31 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 27 पारियां भी खेली है और इन पारियों में इनके बल्ले से 871 रन ही निकले है. जिसमे महज एक शतक ठोका है, जबकि 5 बार पचास का आंकड़ा पार किया है। पंत का वनडे औसत देखा जाए तो 33.50 और स्ट्राइक रेट 106 का रहा है.

KL Rahul का वनडे फॉर्मेट में है अच्छा प्रदर्शन  

वही केएल राहुल (KL Rahul) का वनडे रिकॉर्ड देखा जाए तो काफ़ी शानदार रहा है. राहुल ने कुल 77 एकदिवसीय मैच खेले है, जिसमे 72 पारियों में बल्लेबाजी किये है. राहुल इन 72 पारियों में 49.15 की औसत और 87 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2,851 रन बनाए हैं, राहुल वनडे में 7 शतक और 18 अर्धशतक ठोक चुके हैं.

ऐसे में देखा जाये तो केएल राहुल (KL Rahul) , पंत के मुकाबले ज्यादा वनडे खेलने का अनुभव है. केएल राहुल वनडे विश्व कप 2023 में 10 पारियां खेले है जिसमे 75.33 की औसत से 452 रन उनके बल्ले से निकला है. 

Read More : ICC Champions Trophy 2025: इन तीन खिलाड़ियों का खेलना हुआ लगभग तय, यह खिलाड़ी पहली बार लेगा वनडे फोर्मेट में हिस्सा