IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हरने के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 टी20 मैच और 3 वनडे मैच खेलेगी. पहला टी20 मैच 22 जनवरी को खेलेगी, लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने टीम की घोषणा नही की है. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और टीम सलेक्टर्स 12 जनवरी को टीम का ऐलान कर सकती है. ऐसे में ये अटकने लगी है कि टीम में कौन खेलेगा और कौन नही. आइये हम जानते है कि इस सीरीज में बीसीसीआई टीम में क्या बदलाव करेगी.

IND vs ENG : ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी 

टीम इंडिया में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में पहला बदलाव देखा जाए तो बीसीसीआई टीम में अभिषेक शर्मा की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल कर सकती है. गायकवाड़ पिछले कई मैच में फॉर्म में चल रहे है वही अभिषेक शर्मा की बात करे तो पिछले सात मैचो में इन प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. बता दे पिछले सात टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 18.85 की औसत से ही रन बनाए हैं, वही गायकवाड़ पिछले 20 पारियों में 39.56 की औसत और 143.54 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं. ऐसे में देखा जाए तो अभिषेक शर्मा की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है.

नितीश रेड्डी ले सकते है हार्दिक की जगह 

हार्दिक पंड्या टीम के अहम् खिलाड़ियों में से एक है, ऐसे में देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने वाला है. ऐसे में हार्दिक को चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए उन्हें टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह टीम में नीतीश रेड्डी को मौका दिया जा सकता है. नीतीश का प्रदर्शन देखा जाए तो शानदार रहा हैं. नीतीश आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक भी जड़े है. ऐसे में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ नीतीश को मौका दिया जा सकता है.

अर्शदीप के जगह खलील अहमद को मौका 

बता दे कि अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह के बाद टीम के अहम् गेंदबाज है, जो खुद को शाबित कर चुके है. आने वाले समय में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है जिसे देखते हुए टीम मैनेजमेंट अर्शदीप को आराम दे सकती है. और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 मैच में खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है.

Read More : Champions Trophy 2025 के लिए इन 15 खिलाड़ी का नाम हुआ फाइनल, रोहित समेत कई मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी है मौजूद