Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से शुरू होगा, जहां पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होगा. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगीं लेकिन भारतीय टीम (Team India) का मैच दुबई में खेला जाएगा. बता दे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 12 जनवरी तक सभी टीमों को अपनी टीम की घोषणा करनी होगी. लेकिन भारतीय टीम का 12 तक टीम का ऐलान कर सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सबसे पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा की थी वही अब न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

वही न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की कमान मिचेल सैंटनर को सौंपी है, तो टीम में 14 महीने बाद केन विलियमसन की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में वापसी हुई है. केन विलियमसन ने अपना अंतिम मैच न्यूजीलैंड के लिए इस फ़ॉर्मेट में विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में खेला था.

Champions Trophy 2025 में न्यूजीलैंड का ये रहा शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो ग्रुप रखा गया है, जिसमे ग्रुप ‘ए’ में बांग्लादेश, इंडिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. वही 24 फरवरी को न्यूजीलैंड का सामना रावलपिंडी में बांग्लादेश की टीम के साथ होगा. इसके बाद 2 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना भारतीय टीम के साथ होगा, जो पाकिस्तान में नही बल्कि दुबई में खेला जाएगा.

Champions Trophy 2025 के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवन कॉनवे, टॉम लैथम (विकेट कीपर), केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, ​​मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, नाथन स्मिथ, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स, विलियम ओ रोउर्के, मैट हेनरी, माइकल ब्रेसवेल.

Read More : ICC Champions Trophy 2025 : बांग्लादेश ने अपने 15 खिलाड़ियों के नाम का किया ऐलान, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन पूरे ट्रॉफी से हुआ बाहर