आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत बीते कल हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर जीता, वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मैच भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश को हराकर अपने नाम किया है. अब इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का तीसरा मैच कल अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला है.
वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान से दुबई में टक्कर लेने वाली है. अगर भारतीय टीम ये मैच जीतती है, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है, लेकिन अगर पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ये मैच जीतती है, तो टूर्नामेंट में बनी रहेगी. अब इस मैच पर महाकुंभ के दौरान फेमस हुए IIT वाले बाबा अभय सिंह (Abhay Singh) ने भविष्यवाणी की है.
IIT वाले बाबा अभय सिंह ने की भारत-पाकिस्तान मैच के विजेता की भविष्यवाणी
महाकुंभ के दौरान फेमस हुए IIT वाले बाबा अभय सिंह ने भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर भविष्यवाणी की है, इस दौरान उन्होंने बताया है कि कौन सी टीम इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर सकती है. IIT वाले बाबा अभय सिंह ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के इस मैच को पाकिस्तान की टीम जीतने वाली है.
IIT वाले बाबा अभय सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों और लोगों को चुनौती देते हुए कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी कितनी भी कोशिस कर लें, लेकिन वो इस मैच में पाकिस्तान को शिकस्त नही दे पायेंगे. इस दौरान अभय सिंह ने रचित लाइव यूट्यूब चैनल पर कहा कि विराट कोहली समेत भारतीय खिलाड़ी पूरी कोशिस करेंगे, लेकिन पाकिस्तान को रोक नही पायेंगे.
Champions Trophy 2025 सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबान टीम है, ऐसे में पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हर हाल में जीतना चाहती है. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड की टीम से अपने ही देश कराची में खेला. टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की टीम ने 321 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन जब पाकिस्तान की टीम उस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पूरी टीम मात्र 260 रनों पर आलआउट हो गई और न्यूजीलैंड की टीम ने ये मैच 260 रनों से अपने नाम कर लिया.