Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना अपने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से हुआ है. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 35 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद वापसी की और अंत में 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रही.
इसके बाद जब भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार शुरुआत के बाद बीच में विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और अक्षर पटेल (Axar Patek) की खराब बल्लेबाजी के बाद लड़खड़ाई, लेकिन अंत में शुभमन गिल के शतक और केएल राहुल (KL Rahul) की मैच जिताऊ पारी की बदौलत मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया.
जीत के बाद Rohit Sharma ने की मोहम्मद शमी की तारीफ़
बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि
“आपको हर मैच से पहले आत्मविश्वास से भरा रहना होगा. मैच के दौरान हर स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है. एक टीम के तौर पर मुझे लगता है कि हमने परिस्थितियों में खुद को अच्छी तरह से ढाल लिया.”
वहीं मैच में उतार चढ़ाव के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि
“इस स्तर के टूर्नामेंट में दबाब तो आता ही है, लेकिन ऐसी ही पस्थितियों में अनुभव काम आता है.”
14 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तारीफ़ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि
“शमी हर परिस्थिति में हमारे काम आते हैं. मुझे लगा कि आप कैच छूटने की बात करेंगे, लेकिन गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह देखना कमाल था.”
हैट्रिक बॉल पर कैच छूटने पर बोले Rohit Sharma
भारतीय टीम ने 35 रनों पर बांग्लादेश की टीम के 5 विकेट गिरा दिया था. अक्षर पटेल ने 2 गेंदों पर 2 विकेट झटक लिया था, लेकिन तीसरे गेंद पर उनके पास हैट्रिक लेने का मौका था. अक्षर पटेल ने मौका बना भी दिया था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा स्लिप में कैच टपका बैठे, इसके बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर बात करते हुए कहा कि
‘‘वह एक आसान कैच था, जिस तरह का स्तर मैंने अपने लिए तय किया है, उस हिसाब से मुझे वो कैच लपकना चाहिए था.”