आईपीएल 2025 में अब हर मैच प्लेऑफ की तस्वीर को नई दिशा दे रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में बड़ा उछाल मारा है। कैसा हे पॉइंट्स टेबल का हाल?
दिल्ली की धमाकेदार जीत के बाद पहले स्थान से बस एक कदम दूर
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पूरी तरह एकतरफा अंदाज में हराकर सीजन की छठी जीत दर्ज की। अब उनके 8 मैचों में 12 अंक हो चुके हैं और उनका नेट रन रेट +0.66 है। दिल्ली अब गुजरात टाइटंस के बराबर आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) मेंअंकों पर पहुंच चुकी है, हालांकि NRR में थोड़े अंतर की वजह से दूसरे स्थान पर बनी हुई है। इस जीत में दिल्ली के गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों ने शानदार योगदान दिया।
गुजरात अभी भी शीर्ष पर बरकरार
गुजरात टाइटंस 8 में से 6 जीत के साथ 12 अंकों और +1.10 के नेट रन रेट के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में पहले स्थान पर हैं। आरसीबी और पंजाब किंग्स भी 10-10 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं, वहीं लखनऊ की यह हार उन्हें पांचवें स्थान पर ले आई। लखनऊ ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिनमें से 5 जीते हैं और उनका NRR -0.05 पर फिसल गया है।
नीचे की टीमें संघर्ष में जिसमें चेन्नई और राजस्थान की हालत खराब
मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में सातवें पायदान पर हैं। राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स सभी 4-4 अंकों के साथ अंतिम तीन स्थानों पर हैं। चेन्नई का NRR -1.39 है, जो इस सीजन का सबसे खराब है।
Read More:वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की हुई टीम इंडिया में एंट्री, अगले साल खेलेंगे वर्ल्ड कप