IPL 2025
IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने सबसे अहम मोड़ पर पहुंच चुका है। जैसे-जैसे लीग स्टेज अपने अंत की ओर बढ़ रही है, वैसे-वैसे फैंस की उत्सुकता प्लेऑफ मुकाबलों को लेकर बढ़ती जा रही है। हर कोई यह जानने को बेताब है कि इस बार कौन से शहर प्लेऑफ की मेज़बानी करेंगे। तो कौनसे से शहर में होगा आईपीएल 2025 का प्लेऑफ्स?

हैदराबाद को मिली क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेज़बानी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक 41 मुकाबले पूरे हो चुके हैं और हर टीम की नजर प्लेऑफ की रेस में बने रहने पर है। इसी बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबले की मेज़बानी हैदराबाद को सौंप दी है।
हैदराबाद की पिच बल्लेबाज के लिए मददगार मानी जाती है, जिससे ये दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। लगातार दो दिन मैच होना भी दर्शकों को एकदम अलग अनुभव देगा।

  • क्वालिफायर 1 – 20 मई, मंगलवार, रात 7:30 बजे
  • एलिमिनेटर – 21 मई, बुधवार, रात 7:30 बजे

कोलकाता में होगा क्वालिफायर 2 और फाइनल का महामुकाबला

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का दूसरा क्वालिफायर और फाइनल मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
कोलकाता की ऊर्जा, वहां के दर्शकों का जोश और क्रिकेट का माहौल प्लेऑफ को एक अलग ही स्तर पर ले जाएगा। खासकर फाइनल मुकाबले को लेकर ईडन गार्डन्स पूरी तरह खचाखच भरा रहेगा।

  • क्वालिफायर 2 – 23 मई, शुक्रवार, रात 7:30 बजे
  • फाइनल – 25 मई, रविवार, रात 7:30 बजे

IPL 2025 :मुंबई और बैंगलुरू को लगा बड़ा झटका

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ मुकाबलों से मुंबई और बैंगलुरू जैसे बड़े क्रिकेटिंग शहरों का नाम ना रहना फैंस के लिए बड़ा झटका है। इन दोनों शहरों को हमेशा से आईपीएल की शान माना जाता है, लेकिन इस बार की मेज़बानी से वंचित रहना उनके फैंस के लिए निराशाजनक रहा।

Read More:चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या करना होगा? देखें पूरा समीकरण