आईपीएल (IPL) में हर सीज़न के अंत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ को ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है। यह कैप उस बल्लेबाज़ को दी जाती है जिसने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हों। जहां विदेशी खिलाड़ियों ने इस पर दबदबा बनाया है, वहीं कुछ भारतीय बल्लेबाज़ों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है।
सचिन तेंदुलकर – 2010
भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 618 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। यह पहला मौका था जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने यह सम्मान हासिल किया था।
रॉबिन उथप्पा – 2014
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रॉबिन उथप्पा ने 2014 सीजन में 660 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी ने ना सिर्फ उन्हें ऑरेंज कैप दिलाई, बल्कि केकेआर को टूर्नामेंट जिताने में भी अहम भूमिका निभाई।
विराट कोहली – 2016
आईपीएल (IPL) के इतिहास का सबसे यादगार सीजन विराट कोहली के नाम रहा। 2016 में उन्होंने Royal Challengers Bangalore के लिए खेलते हुए रिकॉर्ड 973 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती। यह अब तक का सर्वाधिक रन बनाने वाला सीजन है।
केएल राहुल – 2020
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 2020 में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 670 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की। उनकी बल्लेबाज़ी में संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला।
रुतुराज गायकवाड़ – 2021
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने 2021 में 635 रन बनाए। उनकी स्थिरता और क्लास ने सीएसके को चैंपियन बनाया और उन्हें ऑरेंज कैप भी दिलाई। वह यह खिताब जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ों में से एक बने।
क्या इस सीजन में फिर चमकेगा कोई भारतीय?
आईपीएल (IPL) हर साल नए सितारों को जन्म देता है। इस सीजन में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा भारतीय बल्लेबाज़ इस बार ऑरेंज कैप अपने नाम करता है।
Read More:शिखर धवन की हुई बल्ले बल्ले, इस विदेशी बला के साथ तय हुआ रिश्ता, जल्द करेंगे शादी