आईपीएल 2025 (IPL 2025) जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे प्लेऑफ की तस्वीर भी रोमांचक होती जा रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस वक्त अंक तालिका में टॉप पर जरूर है, लेकिन अभी भी उनकी प्लेऑफ की सीट पूरी तरह सुरक्षित नहीं मानी जा सकती। कैसे करेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालीफाई जाने पूरा सिनेरियो
प्लेऑफ में पक्की एंट्री के लिए कितनी जीतें चाहिए?
बंगलौर के अभी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 16 अंक हैं और तीन मुकाबले बाकी हैं लखनऊ के खिलाफ बाहर, हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ घर में। आमतौर पर 16 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी होते हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा पेचीदा है। अगर बैंगलोर अपनी बची हुई तीन में से दो मुकाबले जीत लेती है, तो वे 18 अंकों के साथ बिना किसी डर के क्वालिफाई कर जाएंगी। वहीं अगर वे तीनों मुकाबले जीतते हैं, तो उन्हें टॉप 2 में जगह मिलना तय है, जिससे उन्हें क्वालिफायर 1 में खेलने का मौका मिलेगा।
अगर सिर्फ एक या सभी मुकाबले हार गए तो?
अब अगर बंगलौर सिर्फ एक मैच जीत पाती है और दो हार जाती है, तो उनके 18 नहीं बल्कि 16 अंक ही रहेंगे। ऐसे में उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) प्लेऑफ के लिए बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा और नेट रन रेट का बड़ा रोल हो जाएगा। अगर वे तीनों मैच हारते हैं, तो 16 अंकों पर ही रुक जाएंगे और तब चार टीमें उनसे आगे निकल सकती हैं या बराबरी पर आ सकती हैं। उस स्थिति में NRR ही तय करेगा कि वे प्लेऑफ में जाएंगे या बाहर होंगे।
घरेलू मैदान बना सकता है RCB का हथियार
बंगलौर के लिए अच्छी बात ये है कि उनके तीन में से दो मुकाबले उनके घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैं, जहां उन्होंने पिछली दो जीतें दर्ज की हैं एक रोमांचक जीत चेन्नई के खिलाफ। साथ ही, उनके बचे हुए मुकाबले उन टीमों के खिलाफ हैं जो फिलहाल अंक तालिका में नीचे हैं। इसका सीधा मतलब है कि उनके पास बढ़िया मौका है कि वे लय में रहें और आईपीएल 2025 (IPL 2025) प्लेऑफ की रेस में सबसे मजबूत दावेदार बनें।