आईपीएल 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैद्राबाद (Sunrisers Hyderabad) के कुछ खिलाड़ियों से प्रदर्शन को लेकर निराशा सामने आई है। फ्रेंचाइजी की मालिक काव्या मारन ने खासतौर पर दो बड़े नामों ईशान किशन और मोहम्मद शमी के खेल पर सवाल उठाए हैं। कहा जा रहा है कि दोनों को आगामी सीजन के बाद टीम से रिलीज किया जा सकता है।

किशन की फॉर्म ने बढ़ाई सनराइजर्स हैद्राबाद की चिंता

जब सनराइजर्स हैद्राबाद (Sunrisers Hyderabad) ने ईशान किशन को टीम में शामिल किया था, तब उम्मीद थी कि वो टीम को एक मजबूत शुरुआत देंगे। लेकिन पूरे सीजन में उनकी बैटिंग औसत और स्ट्राइक रेट काफी गिरा हुआ रहा, जिससे टीम को शुरुआती झटके झेलने पड़े। काव्या मारन अब इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही हैं कि उन्हें टीम में बनाए रखा जाए या नहीं।

शमी का अनुभव भी नहीं आया काम

सनराइजर्स हैद्राबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मोहम्मद शमी को अपने बॉलिंग अटैक को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया था। लेकिन शमी न तो विकेट निकाल पाए और न ही डेथ ओवर्स में रन रोक सके। उनका अनुभव भी मैचों को जिताने में काम नहीं आ पाया। फ्रेंचाइजी अब युवा गेंदबाजों को मौका देने के पक्ष में दिख रही है।

IPL 2025 के बाद दोनों खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

संकेत मिल रहे हैं कि IPL 2025 के बाद सनराइजर्स हैद्राबाद (Sunrisers Hyderabad) दोनों खिलाड़ियों किशन और शमी को रिलीज कर सकती है। काव्या मारन अब ऐसे खिलाड़ियों को टीम में रखना चाहती हैं जो प्रदर्शन में निरंतरता और जोश दिखाएं। टीम नए सिरे से रणनीति बनाने की ओर बढ़ रही है।

Read More: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे? क्या हैं पूरा समीकरण?