इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की तैयारी जोरों पर है। इसी बीच चयनकर्ताओं ने कुछ ऐसे नामों पर मुहर लगा दी है, जिनकी वापसी की उम्मीद कम लोग कर रहे थे। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर पहले सिर्फ अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब उनके लिए टीम इंडिया का टिकट कन्फर्म हो गया है। इनके अनुभव और पुराने प्रदर्शन को देखते हुए, यह फैसला लिया गया है।
करुण नायर की वापसी से बढ़ेगी मिडिल ऑर्डर की ताकत
करुण नायर को लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम में जगह मिली है। करुण ने भारत के लिए तिहरा शतक जड़ा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा। अब इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका अनुभव काम आ सकता है। टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को स्थिरता देने के लिए उनकी वापसी को एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
शार्दुल ठाकुर को दोबारा मिला टीम का हिस्सा बनने का मौका
दूसरे खिलाड़ी जिनका टीम इंडिया में टिकट कन्फर्म हुआ है, वह हैं शार्दुल ठाकुर। शार्दुल को उनकी ऑलराउंड क्षमताओं के कारण टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के तेज और चुनौतीपूर्ण हालातों में उनकी गेंदबाज़ी और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाज़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। लंबे समय बाद उनकी वापसी फैंस के लिए भी बड़ी खुशखबरी है।
टीम इंडिया का फोकस अनुभव और संतुलन पर
टीम इंडिया की चयन समिति ने इंग्लैंड सीरीज के लिए अनुभव और संतुलन को प्राथमिकता दी है। करुण नायर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, और अब उन्हें टीम में फिर से मौका मिला है। इनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी और यह दिखाता है कि टीम इंडिया (Team India) एक मजबूत और संतुलित स्क्वॉड के साथ मैदान पर उतरने की योजना बना रही है।