श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 मैच का शेड्यूल ऐलान, BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान, ये खिलाड़ी बने कप्तान और उपकप्तान
श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 मैच का शेड्यूल ऐलान, BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान, ये खिलाड़ी बने कप्तान और उपकप्तान

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी 5 टी20 मैच में चौथा टी20 मैच लखनऊ में रद्द हो गयी. इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे और अब सीरीज गंवाने नहीं वाली क्योकि बस आखिरी मैच बाकी है. इस बीच फैंस के लिए के बड़ी खुशखबरी भी मिल चुकी है. अब एक और सीरीज का शेड्यूल आ चुका है. जिसमे भारत-श्रीलंका दोनों टीम टी20 मैच खेलेगी. आइये जानते है यह सीरीज कब और किस तारीख को खेल जाएगी और किन खिलाड़ियों को मिला मौका.

श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 मैच का शेड्यूल ऐलान

दरअसल, भारतीय महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप 2025 में जीतने के बाद लम्बे समय बाद एक बार फिर मैदान में उतरने वाली. 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम भारत पहुँच चुकी है. पहले दो मैच 21 और 23 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे, जबकि बाकी तीन मैच 26, 28 और 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में होंगे. बात दें, भारत 3 नवम्बर को अपना फाइनल मुकाबला में जीत हासिल कर इतिहास रचा था, अब एक बार फिर दोनों टीम अपने सामने होंगी .

भारतीय टीम की बात करे तो इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम पूरी तरहमजबूत नजर आ रही है. स्मृति मंधाना दीप्ति शर्मा शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी दिग्गज खिलाड़ी किसी भी मैच का रुख बदलने का दम रखती हैं. घरेलू मैदान पर खेलते हुए भारतीय टीम का आत्मविश्वास और भी मजबूत दिखाई देता है.

श्रीलंका के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिला मौका

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा.