भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होना है. भारतीय टीम ने पिछले मैच में जबरदस्त जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीका इस बार भारत को कड़ी टक्कर देना होगा सीरीज (IND vs SA) बचाने के लिए. इस क्रम में दोनों टीम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकता है. दोनों टीम टॉस के लिए उतरती उससे पहले मौसम ने बिना बारिश के ही मैच को देर हर आधे घंटे के लिए ताला जा रहा. धुध की वजह विसिबिल्टी कम हो गयी है ऐसे में मैच कब शुरू होगा ये देखने वाली बात होगी. उससे पहले के बड़ी खबर सामने आ गयी है.
IND vs SA मैच से पहले गंभीर का जिगरी खिलाड़ी बाहर, संजू सैमसन को मौका
टॉस के लिए भारतीय टीम उतरती उससे पहले एक खबर सबके सामने आ गयी जब मैदान पर कही भी शुभमन गिल नहीं दिखे. वह मैदान पर कही नजर आ रहे थे. इस बीच यह खबर आ गयी है भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर बाहर हो गये. वह IND vs SA चौथे और पांचवे टीम मैच से बाहर हो गये है. और उनकी संजू सैमसन को मौका मिलना तय है. दरअसल, मैदान पर भी संजू सैमसन लगातार प्रैक्टिस करते दिख रहे थे. मीडिया में यह रिपोर्ट आ रही है उनको चोट की वजह से बाहर किया गया. लेकिन हाल ही उनके प्रदर्शन को लेकर कड़ी आलोचना हो रही थी. वह ओपनिंग करते हुए टीम में अपना योगदान नहीं दे पा रहे थे.
बुमराह की हुई वापसी
धर्मशाला मैदान में भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह खेल नहीं पाए थे और निजी कारण वह घर चले गए थे लेकिनलखनऊ के मैदान में उनको गेंदबाजी करते दिखा गया. और टीम में उनकी वापसी हो चुकी है. पिछले मैच में उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला था. वही अक्षर भी इस सीरीज से बहार हो गये है और उनकी जगह शबाज अहमद को मौका मिला है.
