'धोनी ने किया मेरा करियर बर्बाद!', युवराज सिंह के बाद इस भारतीय क्रिकेटर ने खोल दी धोनी की पूरी सच्चाई, किया बड़ा खुलासा
'धोनी ने किया मेरा करियर बर्बाद!', युवराज सिंह के बाद इस भारतीय क्रिकेटर ने खोल दी धोनी की पूरी सच्चाई, किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कप्तानी में टीम इंडिया को कई मुकाम पर पहुँचाया. भारतीय टीम में सबसे सफल कप्तानी धोनी का माना जाता है उन्होंने ना सिर्फ ट्रॉफी दिलाई है बल्कि कितने ही खिलाड़ियों के करियर को भी बनाया. लेकिन साथ में उन पर कई खिलाड़ियों के करोयर को बर्बाद करने के आरोप लगते है. अब इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेट अमित मिश्रा ने इस पर बड़ा खुलासा किया है. उनक करियर के बर्बाद होने के लिए धोनी पर लगे आरोप का खुलासा किया है. उन्होंने इस आरोप पर बड़ा बयान दिया है.

‘धोनी ने किया मेरा करियर बर्बाद!’, अमित मिश्रा ने किया खारिज

अमित मिश्रा ने उन अफवाहों को खारिज किया, जिसमें कहा गया कि एमएस धोनी के कप्‍तान रहने के कारण उनका करियर बर्बाद हुआ. कई लोगों का मानना है कि अगर धोनी कप्‍तान नहीं होते तो अमित मिश्रा भारत के लिए ज्‍यादा मैच खेलते. हालांकि, पूर्व गेंदबाज ने कहा कि अगर धोनी कप्‍तान नहीं होते तो शायद उन्‍हें खेलने का मौका भी नहीं मिलता. मिश्रा ने पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी को इस बात का श्रेय दिया कि वो अंतरराष्‍ट्रीय करियर में वापसी कर सके..

मिश्रा ने धोनी पर दिया यह बयान

मिश्रा ने कहा, ‘मुझे धोनी का सपोर्ट था. जब मैं भी प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा रहा तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि धोनी ने मुझे टिप्‍स नहीं दी हो. वो हमेशा मुझे चीजें बताते थे. मैं न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहा था, जो कि मेरी आखिरी वनडे सीरीज थी. धोनी कप्‍तान था. वो कड़ा मुकाबला था. मैं गेंदबाजी करने आया. हमने 260 या 270 रन बनाए थे. मैंने रन रोकने पर ध्‍यान दिया और विकेट लेने के बारे में नहीं सोचा.’

उन्होंने आगे कहा कि,

‘कुछ ओवर के बाद धोनी मेरे पास और कहा कि मैं अपनी नैसर्गिक गेंदबाजी नहीं कर रहा हूं. उन्‍होंने मुझे कहा कि ज्‍यादा सोच नहीं और जो हमेशा से करता रहा हूं, वो ही करूं. मैंने वैसा ही किया और विकेट मिल गया. उन्‍होंने कहा कि यह आपकी गेंदबाजी है. इसी तरह गेंदबाजी करो. ज्‍यादा सोचो मत। वो मैच बदलने वाला गेंदबाजी स्‍पेल रहा. मैंने पांच विकेट लिए। मुझे लगता है कि वो मेरा सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी स्‍पेल भी रहा. उनकी सोच थी कि अगर मैंने विकेट नहीं लिए तो हम मैच हार जाएंगे. इस तरह वो मेरा समर्थन करते थे.”‘

ALSO READ:IND vs NZ: चहल-जडेजा को मौका, श्रेयस कप्तान, केएल उपकप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय