विश्वकप के लिए Team India का हुआ ऐलान, MI के 4, KKR के 3, CSK, SRH और DC के 2-2 खिलाड़ी शामिल

ICC T20 WORLD CUP 2026 का आगाज होने में अब महज गिनती के दिन बचे है.  इस बार टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी को भारत में शुरू होगा. भारत व श्रीलंका दोनों देश की मेजबानी में यह विश्वकप खेला जायेगा. Team India ग्रुप ए में पाकिस्तान, USA, नीदरलैंड, और नामीबिया की टीम शामिल है. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Team India) घोषित हो चुकी है.

Team India को अपना पहला मुकाबला USA, दूसरा मुकाबला 12 तारीख को नामीबिया और 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. वही आखिरी लीग मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 18 तारीख के खिलाफ खेलेगी. BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

ICC T20 WORLD CUP में MI के 4, KKR के 3, CSK, SRH और DC के 2-2 खिलाड़ी शामिल

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चुका है. एशिया कप से अलग इस बार टी20 टीम में बदलाव देखने को मिला है. गिल को बाहर किया गया है. वही टीम में आईपीएल के किस फ्रेंचाइजी से सबसे ज्यादा खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन हुआ आइये जानते है.

सबसे पहले मुंबई इंडियंस की स्क्वाड से सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का नाम है जिनके तीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Team India की स्क्वाड में शामिल हुए हैं. इसमें रिंकू सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है.

वहीं 2-2 खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद से अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को जगह मिली है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स से शिवम दुबे और संजू सैमसन का नाम शामिल है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम है.

इन फ्रेंचाइजी से एक भी खिलाड़ी नहीं है शामिल

वही Team India के खिलाड़ी गुजरात जाएंट्स और पंजाब किंग्स से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है. इसमें गुजरात जाएंट्स से जहां वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है तो वहीं पंजाब किंग्स से अर्शदीप सिंह जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इसके बाद आईपीएल की तीन बड़ी टीमें ऐसी हैं, जिनसे एक भी खिलाड़ी को भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स का नाम शामिल है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Team India)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन.

ALSO READ:6 6 6 6 6 6…भाई के साथ मिलकर सरफराज खान ने बरपाया कहर, 56 गेंद में ठोका शतक, तेंदुलकर की टीम की जमकर कुटाई