T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की सबसे घातक टीम का हुआ ऐलान, लखनऊ का खिलाड़ी बना कप्तान
T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की सबसे घातक टीम का हुआ ऐलान, लखनऊ का खिलाड़ी बना कप्तान

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला T20 World Cup 2026 के लिए कई टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है तो कई टीमें का ऐलान होना बाकी है. भारत ने पहले अपने टीम का ऐलान कर दिया और अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसी घातक टीम का ऐलान हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने साल का शुरुआत होते ही पहले दिन अपने टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) शुरू होने में अब महज एक महीने का समय बचा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने लीग मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. आइये जानते है ऑस्ट्रेलिया ने किन खिलाड़ियों को मौका दिया है.

T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की घातक टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बता दें, भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और टी20 सीरीज कब्ज़ा किया था हालाँकि उस टीम में कई मुख्य खिलाड़ी को मौका नही मिला था. जिनको अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में मौका मिला है.  पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन और कूपर कॉनॉली की वापसी हुई है जो भारत के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं थे. इस बार वर्ल्ड कप भारत में हो रहा जिसको देखते हुए कंगारू टीम में स्पिन पर भरोसा दिखाया गया है. वही टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार डेब्यू के लिए मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू कुहनेमान और जेवियर बार्टलेट को मौका मिला है.

लखनऊ का खिलाड़ी बना कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए मिचेल मार्श को कप्तान चुना है. जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से कप्तान चुना गया है. वही चयनकर्ता ने यह भी बताया है कि यह प्रोविजनल टीम जिसमे 30 जनवरी तक बदलाव किया जा सकता है. बता दें, अभी सी स्वुँद में कुछ खिलाड़ी है जो फिट नहीं है. जोश हेजलवुड और टिम डेविड हैमस्ट्रिंग चोट से वापसी करने की तैयारी में जुटे हैं वही पैट कमिंस पीठ की स्कैन रिपोर्ट इस महीने आएगी.

T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

ALSO READ:विश्वकप के लिए Team India का हुआ ऐलान, MI के 4, KKR के 3, CSK, SRH और DC के 2-2 खिलाड़ी शामिल