भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होनी है. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. अब वनडे स्क्वाड का ऐलान होना है. टीम ऐलान से पहले क्रिकेट के दिग्गजों ने टीम का ऐलान करना शुरू कर दिए है. टीम इंडिया का मुकाबला शुरू होने में अब महज 9 दिन बचे हुए BCCI अब 3 जनवरी को टीम का ऐलान कर सकती है उससे पहले ही भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस सीरीज के लिए टीम चुनी है. साथ में उन्होंने ईशान और ऋषभ पंत के बीच किसे मौका मिलेगा उसका भी साफ़ कर दिया है. उन्होंने ईशान की जगह पंत को मौका दिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए आकाश चोपड़ा ने वनडे टीम का चुनाव किया है. उन्होंने ओपनिंग के लिए अपने टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मौका दिया है. पिछले मैच में गिल की चोटिल होने के बाद उनकी जगह यशस्वी को ओपनिंग को मौका मिला था लेकिन अब उनकी जगह गिल को मौका दिया है क्योकि गिल अब पूरी तरह से फिट हो चुके है. गिल के बाद उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को मौका दिया है.
वही श्रेयस अय्यर एक बार फिर बाहर रहेंगे उनकी जगह आकाश चोपड़ा ने ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया है. श्रेयस ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चोटिल हुए थे लेकिन अब तक फिट नहीं हुए. इस वजह से आकाश चोपड़ा ने श्रेयस को नहीं चुना है.
ईशान किशन और पंत में इस खिलाड़ी को मिला मौका
आकाश चोपड़ा ने इस चयन के साथ बातचीत में यह साफ़ कर दिया है ईशान और ऋषभ पंत में किस खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिये. उन्होंने नंबर 5 पर केएल राहुल को रखा है. उनको नंबर 6 पर बल्लेबाजी का मका नहीं देना चाहते है वही नंबर 6 पर उन्होंने तिलक वर्मा को रखा है.हालाँकि कमेंटेटर आकाश ने नंबर 7 पर अक्षर या रविंद्र जडेजा में किसी एक को मौका देने में कंफ्यूज है. उन्होंने गेंदबाजी लाइनअप के लिए हर्षित राणा, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप को चुना है.
इन 11 खिलाड़ी के बाद 4 खिलाड़ी में कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, और ऋषभ पंत को रखा है.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए आकाश चोपड़ा की चुनी हुई भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, तिलक वर्मा, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा
