टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेलने से मना करना बांग्लादेश को पड़ा भारी, BCCI रद्द करेगी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे, टी20 सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेलने से मना करना बांग्लादेश को पड़ा भारी, BCCI रद्द करेगी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे, टी20 सीरीज

भारत और बांग्लादेश  के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से निकालने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अचानक मीटिंग बुलाई और ICC से टी20 वर्ल्ड कप में अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट करने के लिए आग्रह किया है. इससे पहले बांग्लादेश में बढ़ रही हिंसा को देखते हुए भारत ने साल 2025 में बांग्लादेश का दौरा करने वाले सीरीज को रद्द कर दिया था. अब हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट कार्ड ने अपने देश का क्रिकेट कैलेंडर को जारी किया जिसमे भारत का बांग्लादेश दौरा करने का शेड्यूल भी ऐलान किया है.

भारत में खेलने से मना करना बांग्लादेश को पड़ा भारी, BCCI देगी बड़ा झटका

बांग्लादेश और भारत के मौजूदा खराब होते राजनयिक संबंध से अब क्रिकेट पर भी पड़ने वाला है. दोनों देश के बीच क्रिकेट ठप्प होता दिख रहा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शेद्युले में बताया था कि 28 अगस्त को भारत बांग्लादेश पहुंचेगी. 1, 3 और 6 सितम्बर को 3 वनडे और 3 टी20 मैच 9, 12, 13 सितम्बर को खेले जाने थे. लेकिन अभी भी मौजूदा बांग्लादेश में राजनितिक स्थिरता और हिंसा बढ़ता जा रहा है.

लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार इस बार भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड बांग्लादेश दौरा करने को तैयार नहीं होगी. यह संकेत इस बात से तय हो रही है भारत ने मुस्ताफिजुर को आईपीएल से बाहर रखने का फैसला लिया है. अब बांग्लादेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत अपना दौरा रद्द कर सकती है.

पाकिस्तान जैसी स्थिति बनी

पहलगाम हमले को देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत केवल एशिया और आईसीसी टूर्नामेंट खेलता है. दोनों देश न्यूट्रल वेन्यु पर ही आईसीसी मैच खेलता है. लेकिन अब भारत और बांग्लादेश में भी कोई सीरीज नहीं खेले जा रही है  ऐसे में दोनों देश की हालत भी पाकिस्तान की तरह हो रही है. बांग्लादेश ने आईपीएल ब्रॉडकास्ट भी अपने देश में बैन कर सकती है.

ALSO READ:T20 WORLD CUP से हारिस रउफ को किया बाहर, बाबर-शाहीन पर चौकाया, टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का किया ऐलान