T20 WORLD CUP भारत में खेलने से मना करने के बाद बांग्लादेश ने अपने टीम का किया ऐलान, हिन्दू खिलाड़ी बना कप्तान

आईसीसी T20 WORLD CUP 2026 का आगाज इस बार 7 फरवरी को होनी है. हालाँकि भारत  और श्रीलंका में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते तीखे हो चुके है. आईपीएल 2026 से पहले मुस्ताफिजुर रहमान को निकालने के बाद दोनों देश के बीच तनाव हो गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले T20 WORLD CUP में अपने मैच को श्रीलंका में शिफ्ट करने की ICC से अपील की है. इस बीच रविवार को बांग्लादेश ने T20 WORLD CUP के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है. आइये जानते है किन खिलाड़ियों को मौका मिला है.

भारत में होने वाले विश्वकप के लिए बांग्लादेश ने अपने टीम का किया ऐलान

बांग्लादेश के मैच की बात करे तो T20 WORLD CUP में पहला मैच वेस्ट इंडीज (7 फरवरी, 2026को, इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और नेपाल (17 फरवरी) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेलना है. इस बीच बोर्ड ने अपने टीम का ऐलान किया है. और लिटन दास को कप्तान चुना है. वहीं मोहम्मद सैफ हसन को उप कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. बांग्लादेश की इस टीम में तेज गेंदबाद मुस्तफिजुर रहमान को भी स्क्वाड में जगह मिली है.

मुस्ताफिजुर को आईपीएल से निकालने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ICC के कई तरह की मांगे कर रहा है वह आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट बांग्लादेश में रोकना चाह रही है. वही भारत में होने वाले मैच में ICC अपने खिलाड़ी की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रही है.

T20 WORLD CUP 2026 में बांग्लादेश की टीम

लिटन कुमार दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम.

ALSO READ:टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेलने से मना करना बांग्लादेश को पड़ा भारी! BCCI रद्द करेगी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे, टी20 सीरीज