IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के ऐलान के बाद लगा भारत को झटका, कप्तान गिल चोटिल हो कर बाहर!
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के ऐलान के बाद लगा भारत को झटका, कप्तान गिल चोटिल हो कर बाहर!

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज के लिए BCCI ने शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. BCCI ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में इस बार फिर कुछ खिलाड़ी को झटका दिया है. साउथ अफ्रीका सीरीज में शतक ठोकने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भी इस स्क्वाड से बाहर कर दिया गया. टीम में ऋषभ पंत को विकेटकीपर रूप में भी चुना गया है. वही हार्दिक के साथ-साथ बुमराह को भी IND vs NZ इस सीरीज में आराम दिया गया है. टीम ऐलान के वक्त ही चयनकर्ताओ ने एक विशेष नोट जारी किया है.

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (IND vs NZ) में लगा भारत को झटका

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में ही भारत के कप्तान के बाहर हो हो सकते है. दरअसल, चयनकर्ता ने जब टीम का ऐलान करते वक्त गिल को कप्तान चुना लेकिन अब खबर आ रही है वह अचानक बीमार पड़ गए है. शुभमन गिल को विजय हजारे ट्रॉफी में शनिवार को घरेलु टूर्नामेंट में पंजाब टीम के तरफ से सिक्किम के खिलाफ मैच खेलना था. लेकिन गिल IND vs NZ इस मैच से बाहर रहे है और स्टार स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, टीम सूत्रों ने बताया कि गिल को फूड पॉइजनिंग के कारण मैच से बाहर बैठना पड़ा है. ऐसे में गिल के रूप में भारत को पहले मैच में झटका लग सकता है.

श्रेयस अय्यर नहीं है फिट

चयनकर्ता ने टीम के ऐलान के बाद एक नोट भी लिखा है जिसमे यह साफ़ लिखा है श्रेयस अय्यर को अभी विजय हाजरे ट्रॉफी में खेलने उतरने को लेकर इस सीरीज में मैदान में उतरे से पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से फिटनेस क्लियरेंस पाने के लिए इस महीने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी मैच फिटनेस साबित करना होगा. ऐसे में श्रेयस की फिटनेस को लेकर भी मुसीबत अभी कम नहीं हुई है.

टीम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर की उपलब्धता बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी.’

IND vs NZ सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल​

ALSO READ:T20 WORLD CUP भारत में खेलने से मना करने के बाद बांग्लादेश ने अपने टीम का किया ऐलान, हिन्दू खिलाड़ी बना कप्तान