भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से मना कर बुरा फंसा बांग्लादेश, ICC कर देगी टूर्नामेंट से ही बाहर! ले सकती 3 एक्शन
भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से मना कर बुरा फंसा बांग्लादेश, ICC कर देगी टूर्नामेंट से ही बाहर! ले सकती 3 एक्शन

ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 इस बार भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजन कर रहे है. फरवरी में शुरू हो रहे आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए कई टीमों ने अपने स्वौड़ का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस बीच बांग्लादेश और भारत के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है. BCCI ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिकुर रहमान को आईपीएल से रिलीज करने के फैसले के बाद से ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एक के बाद एक बड़े फैसले कर रही है. बांग्लादेश ने ICC को पत्र लिखकर भारत में खेलने से इंकार कर दिया और अपना मैच टी20 वर्ल्ड कप का श्रीलंका में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. साथ में आईपीएल का लाइव प्रसारण बांग्लादेश में रोक लगा दिया है.

भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से मना कर बुरा फंसा बांग्लादेश

बांग्लादेश ने भारत में टी20 विश्वकप खेलने से मना कर दिया है यह फाइनल हो चुका है. लेकिन अब क्या इस फैसले को ICC मानेगा या लेगा एक्शन. बता दें, बांग्लादेश का मुकाबला वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल है. इसमें 3 मैच ईडन गार्डन में खेला जाना है और आखिरी मैच वानखेड़े स्टेडियम में होना है. लेकिन बांग्लादेश ने अब भारत में खेलने से मना कर रही है. ऐसे में ICC के पास कौन से विकल्प बचते है. आइये जानते है बांग्लादेश पर ICC क्या फैसला कर सकती है.

ICC कर देगी बांग्लादेश को बाहर?

जहाँ बांग्लादेश पूरी तरह से भारत में ना खेलने का मन बना लिया है ऐसे में ICC के पास क्या विकल्प बच सकता है. ऐसे में सवाल यह उठता है क्या ICC बांग्लादेश के सारे मैच श्रीलंका में शिफ्ट करेगी या इस टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. ऐसे में ICC के पास तीन विकल्प मौजूद है.

पहला ICC बांग्लादेश की मांगे मांग ले और यह टूर्नामेंट में सुचारू रूप से चलने दे और सारे मैच बांग्लादेश के श्रीलंका में शिफ्ट कर दे. दूसरा बांग्लादेश की मांग पर राजी ना हो और भारत में ही खेलने को मजबूर करे फिर बांग्लादेश ना माने तो उसके मैच के अंक विपक्षी टीम को बिना खेले जीत का अंक देदे. तीसरा ICC बांग्लादेश की जगह किसी तीसरे टीम को एंट्री दे दे . ऐसे में देखना होगा ICC क्या फैसला ले  सकती है.

ALSO READ:T20 World Cup 2026 के लिए भारत नहीं आएगा बांग्लादेश, मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर करने पर भड़का, दिया यह बयान