विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का आगाज आज से शुरू हो चुका है. सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई में पहला मुकाबला खेला जा है. इस मैच में RCB ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है. इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
समृति मंधाना की कप्तानी में RCB एक बार ट्रॉफी जीत चुकी है वही मुंबई की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में हैअभी तक दो बार खिताब जीता है. इस बार दोनों चम्पिओन्न्स टीम के बीच यह दिलचस्प मुकाबला खेला जा रहा है. आइये जानते है टॉस के वक्त दोनों कप्तान ने काया कहा और किस दोनों टीम की प्लेइंग XI.
स्मृति मंधाना ने दिया यह बयान
टॉस के वक्त RCB कप्तान स्मृति ने कहा कि,
हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इस मैदान पर ओस का बहुत असर होता है, खासकर दूसरी पारी में, और यह ऐसा मैदान है जहां परिस्थितियां जल्दी बदल सकती हैं. हम शुरुआत में कसी हुई लाइन पर गेंदबाजी करके विपक्षी टीम को रोकना चाहते हैं. यह शानदार रहा है. लड़कियों का तालमेल बहुत अच्छा रहा है. यह एक युवा टीम है, विदेशी खिलाड़ी भी अच्छे से घुल-मिल गई हैं, और माहौल बहुत खुशनुमा है. सभी ने बहुत मेहनत की है, और हम शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हम छह भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहे हैं. हमारी चार विदेशी खिलाड़ी ग्रेस हैरिस, नादिन डी क्लर्क, लॉरेन बेल और लिन्से स्मिथ हैं.
मुंबई के कप्तान हरमन प्रीत ने दिया यह बयान
हरमनप्रीत कौर: “ओस पड़ने की संभावना को देखते हुए हम भी पहले गेंदबाजी करने की सोच रहे थे. लेकिन यह सीजन का पहला मैच है, तो देखते हैं आगे क्या होता है. हमारी टीम काफी अच्छी रही है. हम पिछले 10 दिनों से अभ्यास कर रहे हैं और सभी खिलाड़ी अच्छी लय में दिख रहे हैं. हमारी टीम काफी संतुलित है, पिछले तीन सीजनों की तरह ही, इसलिए हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं”
दोनों टीम की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (डब्ल्यू), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): नेट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (डब्ल्यू), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (सी), अमनजोत कौर, निकोला केरी, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, सैका इशाक
