IND vs NZ: हार रही थी भारतीय टीम, केएल नहीं इस बल्लेबाज ने भारत को दिलाई जीत, 4 विकेट से मिली जीत
IND vs NZ: हार रही थी भारतीय टीम, केएल नहीं इस बल्लेबाज ने भारत को दिलाई जीत, 4 विकेट से मिली जीत

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने अपना पहला मुकाबला वड़ोदरा में खेला. इस मैच में कप्तान शुभमन गिला भारत पहला मैच में कप्तानी के लिए उतरे. गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम के लिए तरफ से वनडे में जसप्रीत बुमराह गेंदबाज नहीं है. लेकिन गिल ने अर्शदीप को भी मौका नहीं दिया. IND vs NZ मैच में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 300 रन बनाया और 8 विकेट के नुकसान बना दिया. भारत के सामने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को जबरदस्त शुरुआत मिली. लेकिन अंत में पारी लड़खड़ा गयी. फिर भी केएल ने 4 विकेट से जीत दिला दी.

IND vs NZ में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को मिली जैसे तैसे जीत

IND vs NZ मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ शुभमन गिल और रोहित शर्मा उतरे. रोहित को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके और 29 गेंद में 26 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के 3 चौका जड़ दिया. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारतीय पारी संभाला और शतकीय साझेदारी की. इस बीच शुभमन गिल और विराट कोहली ने बारी बारी से अर्धशतक जादा. कप्तान गिल ने अपने फॉर्म को हासिल तो किया लेकिन इसके बाद ज्यदा दूर तक पारी नही ले जा सके 61 पर आउट हुए.

केएल राहुल नही इस बल्लेबाज ने दिलाई है जीत

विराट कोहली टिके रहे और श्रेयस अय्यर ने भी उनके साथ मिलकर लक्ष्य के करीब पहुँच रहे थे. IND vs NZ पहले मैच में कोहली शतक के नजदीक थे लेकिन 93 रन पर आउट ही गये तब तक भारत आराम से जीत रहा था. लेकिन उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर भी 49 रन आउट हुए और अर्धशतक से चुके. जडेजा भी शून्य पर आउट हुए. इसके बाद भारत का मैच फंसता नजर आया. रन और बॉल में अंतर बढ़ता गया. हालाँकि हर्षित राना ने छक्के और चौके जड़ कर स्कोर को बराबरी कर दिया लेकिन वह भी आउट हो गये.

केएल राहुल जब से बल्लेबाजी करने उतरे उन्होंने एक बाउंड्री नहीं जड़ी. जिससे रन ज्यादा होते गये. इस दबाव ने हर्षित रन बड़े शॉट खेल कर स्कोर बराबरी करा दिया. केएल ने 49 वें ओवर में मैच खत्म कर दिया. हालाँकि इस मैच में हर्षित राणा ने बेहतरीन बल्लेबाजी किया.

भारत के गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही

न्यूजीलैंड को (IND vs NZ) सलामी बल्लेबाज ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. कीवी टीम के तरफ से डेरिल मिचेल ने जबरदस्त पारी खेली और 84 रन बनाया. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल (84) के अलावा डेवोन कॉनवे (56) और हेनरी निकोलस (62) ने अर्धशतकीय पारी खेली और 117 रन की शतकीय ओपनिंग साझेदारी की. भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए. कुलदीप यादव को एक सफलता मिली.

ALSO READ:VIRAT KOHLI आउट होते पसरा मातम, लेकिन खड़ा किया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने गये दुनिया के पहले बल्लेबाज