KL RAHUL: भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे में न्यूजीलैंड की टीम भले ही उतना अनुभवी नही थी लेकिन भारत को जबरदस्त टक्कर दिया. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और 300 रन का लक्ष्य खड़ा किया.लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारत की पारी आराम से जीत के तरफ से बढ़ रहे थे. लेकिन गिल आउट हुए और कोहली ने शतक के करीब 93 रन पर आउट हुए.
वही भारतीय टीम के लिए इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरे. और एक बार फिर केएल राहुल (KL RAHUL) भारत के लिए सकत में उतरे. हालाँकि वह जडेजा के बाद नंबर 6 पर उतरा गया लेकिन उन्होंने वहा से भी भारत की पारी को ज्ज्जीत के नजदीक ले जाकर 49वां ओवर में भारत को जीत दिला दी.
KL RAHUL ने भारत को दिलाई जीत कही ये बात
भारत एक समय अपने मुख्य बल्लेबाज खो चुका था लेकिन स्ट्राइक पर केएल राहुल (KL RAHUL) थे और उन्होंने हर्षित राणा के साथ फिर सुन्दर के साथ साझेदारी कर भारत को जीत के करीब ले गये. मैच में बाद उन्होंने हर्षित राणा को श्रेय दिया.उन्होंने कहा उनके बाउंड्री से रन का दबाव कम हुआ. बयान दिया और कहा कि,
“मुझे नहीं लगता कि आखिरी 4-5 ओवरों में मुझ पर कोई दबाव आया. हर्षित ने आते ही शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने जिस तरह से गेंद को बल्ले से मारा, उससे मुझ पर से काफी दबाव कम हो गया और अचानक लक्ष्य का पीछा करना आसान हो गया. अंत तक मैं काफी शांत रहा.हम ज्यादा रन नहीं बना रहे थे – लगभग 6-7 रन प्रति ओवर – और इस स्तर पर, आपसे उम्मीद की जाती है कि आप 10 में से 9 बार इतने रन बना लें.”
KL RAHUL ने कहा मुझे नहीं पता था वह दौड़ नही सकता
“मुझे नहीं पता था कि वह (वाशिंगटन) दौड़ नहीं सकता. मुझे पता था कि पहली पारी में उसे थोड़ी चोट लगी थी, लेकिन मुझे चोट की गंभीरता का अंदाजा नहीं था. फिर भी, वह गेंद को बहुत अच्छे से मार रहा था. जब वह आया, तब तक हम लगभग एक रन प्रति गेंद की रफ्तार से खेल रहे थे, इसलिए अनावश्यक जोखिम लेने की कोई जरूरत नहीं थी. उस पर ज्यादा दबाव नहीं था। उसने स्ट्राइक रोटेट की और अपना काम बखूबी किया. हर बल्लेबाज ने योगदान दिया और उसी से फर्क पड़ा.”
ALSO READ:IND vs NZ: हार रही थी भारतीय टीम, केएल नहीं इस बल्लेबाज ने भारत को दिलाई जीत, 4 विकेट से मिली जीत
