हारकर भी हर भारतीय का दिल जीत गए न्यूजीलैंड कप्तान माइकल ब्रेसवेल, कहा- "विश्व की नंबर 1 टीम को हमने..."
हारकर भी हर भारतीय का दिल जीत गए न्यूजीलैंड कप्तान माइकल ब्रेसवेल, कहा- "विश्व की नंबर 1 टीम को हमने..."

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में भारत को 4 विकेट से जीत मिली. लेकिन जिस हिसाब से भारत एक अनुभवी टीम के साथ उतरी थी तो वही न्यूजीलैंड की टीम बिलकुल अनुभवहीन थी. युवा खिलाड़ी को खूब मौके मिले थे. लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा नही है. लेकिन भारतीय टीम यह जीत आसानी से नही बल्कि किसी तरह से मिली. मैच ख़त्म होने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया. उनको अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व भी है. उन्होंने यह भी बताया कैसे मैच में जीत हासिल कर सकती थी.

न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने दिया बयान

माइकल ब्रेसवेल ने अपने स्टेटमेंट से हर भारतीय का दिल जीत लिया. उन्होंने कहा कि,

“हमें अपने प्रयास पर गर्व है. हमने विश्व की नंबर एक टीम को आखिरी ओवर से ठीक पहले तक कड़ी टक्कर दी और उन पर दबाव बनाया, जो हमेशा संतोषजनक होता है. बेशक, कुछ क्षेत्र हैं जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है, और अगर हम 20 या 30 रन और बना लेते – 320 या 330 के करीब – तो मैच का नतीजा बिल्कुल अलग हो सकता था. काश, चोट से उबरने के बाद जेमिसन 15 ओवर गेंदबाजी कर पाते, आज जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, वह हमारे लिए एक बड़ी सकारात्मक बात थी.”

आगे कीवी कप्तान ने कहा कैच नही छुटता तो मैच जीत जाते उन्होंने कहा कि,

“मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजी समूह ने काफी अनुभव और संयम दिखाया, मिशेल लंबे समय से गेंदबाजी कर रहे हैं. अगर हम अंत में कुछ और रन बना लेते, तो मैच वाकई रोमांचक हो सकता था. हम मैच का रुख बदलने वाले क्षणों के बारे में बहुत बात करते हैं, और हालांकि हमने आज कुछ चीजें अच्छी कीं, लेकिन एक-दो मौके ऐसे थे जिन पर हमें पछतावा होगा. भारत में लाइट्स के नीचे खेलना कभी आसान नहीं होता, लेकिन हमने अपने लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं और हम उन्हें बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे”

ALSO READ:IND vs NZ: नितीश रेड्डी IN, सुन्दर OUT, प्रसिद्ध कृष्णा का कटा पत्ता, दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI फाइनल