भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने अपने ज़िन्दगी में एक बार फिर नई पारी की शुरुआत की है. शिखर धवन ने तालक के 3 साल बाद अपने गर्लफ्रेंड सोफी से सगाई कर ली है. 12 जनवरी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर और इमोशनल मैसेज शेयर कर अपने सगाई का ऐलान कर दिया. धवन ने तलाक के 3 साल बाद आखिकार शादी रचा ली. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लड़की से शादी किया था जिनसे उनको बच्चा भी है. अब उन्होंने आयरलैंड की खुबसूरत लड़की से सगाई कर ली है. साथ में ही उन्होंने अपने शादी का तारीख का ऐलानभी कर दिया.
शिखर धवन ने इस अंदाज में किया सगाई का खुलासा
भारतीय टीम के गब्बर ने सोशल मीडिया फोट डालकर और एक भावुक संदेश लिखा. उन्होंने लिखा कि , ‘मुस्कानों से लेकर सपनों तक. हमारी सगाई पर मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं क्योंकि हम हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला कर रहे हैं.’
शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर बहुत प्यारी सी फोटो डालकर शिखर और सोफी ने अपने हाथों की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें टीम इंडिया के इस एक्स क्रिकेटर की मंगेतर के हाथ में हीरे की विशाल अंगूठी दिखाई दे रही है. तस्वीर में एक खूबसूरत डेकोरेशन भी दिख रहा है, जिसमें लाल गुलाब और मोमबत्तियों से सजा एक बड़ा दिल है.
View this post on Instagram
इस तारीख को होगी दोनों की शादी
बता दें, धवन के तरफ से कोई अधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है. रिपोर्ट की माने तो फरवरी के तीसरे हफ्ते में कपल की शादी हो सकती है, जिसके लिए एक भव्य शादी समारोह की योजना बन रही है, जो संभवतः दिल्ली एनसीआर में होगी.
बताते चले धवन की पहली पत्नी भी ऑस्ट्रलियाई थी. भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई आयशा मुखर्जी से साल 2012 में हुई थी और उनका तलाक 2023 में हुआ. आयशा की उनकी पहली शादी से दो बेटियां थीं. बाद में शिखर धवन से उन्हें एक बेटा जोरावर हुआ, जो तलाक के बाद अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहता है.
