बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और ICC के बीच हुई मीटिंग, लिया गया यह फैसला! ICC ने कहा- "बांग्लदेश को टी20 वर्ल्ड कप में.."
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और ICC के बीच हुई मीटिंग, लिया गया यह फैसला! ICC ने कहा- "बांग्लदेश को टी20 वर्ल्ड कप में.."

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और ICC के बीच कुछ भी फैसला नहीं आता दिख रहा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप ना खेलने के फैसले पर अड़ा हुआ है. भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किया गया. इस फैसले पर बांग्लादेश ने भारत में खेलने से मना कर दिया वही अपने देश में आईपीएल प्रसारण पर बैन लगा दिया. इसके बाद ICC ने बांग्लादेश के लिखे हुए पत्र पर जवाब देने के बावजूद नहीं माने, अब दोनों ICC और बांग्लादेश के बीच विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इस मुद्दे पर दुबारा बात हुई. लेकिन बांग्लादेश बोर्ड खेलने से इंकार कर दिया है.

ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच हुई बात

बांग्लादेश बोर्ड और ICC के बीच अज दोपहार में विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग हुई. बांग्लादेश ने कहा कि

“चर्चा के दौरान, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत यात्रा न करने के अपने निर्णय को फिर दोहराया है. बोर्ड ने आईसीसी से बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने पर विचार करने का अनुरोध भी किया है,”

हालाँकि इस पर ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट को साफ तौर से कह दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप की सारी तैयारी हो चुकी है. शेड्यूल जारी किए जाने के बाद किसी तरह का बदलाव संभव नहीं है. बांग्लादेश अब भी अपनी जिद पर अड़ा है और न्यूट्रल वेन्यू की मांग कर रहा है”

मीटिंग के बाद भी बांग्लादेश ने जारी किया बयान, टीम नहीं भेजने को तैयार

बांग्लादेश अपने जिद पर है कि वह अपने क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजेंगे, क्योंकि खिलाड़ियों की ‘सुरक्षा और भलाई’ को लेकर चिंता है. ऐसे में अगर बांग्लादेश अब यहां से खेलने को मन करती है और बांग्लादेश टी20 विश्वकप का बहिष्कार करती है तो क्या होगा.  वे वाकई बहिष्कार करते हैं, तो यह पूरी तरह आईसीसी का फैसला होगा कि वे नई टीम को शामिल करें या ग्रुप सी में बांग्लादेश के विरोधियों को सीधे अंक दे दें.

लेकिन ICC के लिए भी किस नई टीम को शामिल करना आसन नही है. कौन सी टीम खेलेगी यह भी फाइनल करना मुश्किल होगा और अब समय भी कम बचा है.

ALSO READ:टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने किया सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान, भारत दौरे पर होगा आखिरी मैच