IND vs NZ, TOSS: टॉस हार करते शुभमन गिल ने बताया क्यों नही दे रहे अर्शदीप को मौका, बदल गयी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
IND vs NZ, TOSS: टॉस हार करते शुभमन गिल ने बताया क्यों नही दे रहे अर्शदीप को मौका, बदल गयी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के मैदान में खेला जा रहा है.  IND vs NZइस मैच में दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए आये. और न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. शुभमन गिल अब पहले बल्लेबाजी करेंगे उन्होंने टॉस के वक्त बड़ा बयान दिया. वही उन्होंने वाशिंगटन सुन्दर चोटिल होकर बाहर करना पड़ा. उनके जगह नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला. वही कप्तान गिल ने टस के वक्त दिए बयान में क्या कहा और प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप की जगह क्यों नही बनती, इसकी भी चर्चा की. आइये जानते है किया कहा कप्तान ने..

शुभमन गिल ने बताया क्यों अर्शदीप है बाहर

गिल ने एक बार फिर अर्शदीप को अपने IND vs NZ प्लेइंग में क्यों मौका नही दिया है. अर्शदीप जो शुरुआती ओवर में विकेट लेने में माहिर है और टीम इंडिया की गेंदबाजी इसी चीज से जूझ रही शुरुआती विकेट नहीं ले पा रही है. वही कप्तान गिल ने अपने प्रदर्शन पर भी बयान दिया है उन्होंने कहा कि,

“दरअसल, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. यहां खेले गए पिछले कुछ मैचों को देखते हुए, कल भी ज्यादा ओस नहीं थी, इसलिए हम पहले बल्लेबाजी करने की सोच रहे हैं. मैंने कुछ खिलाड़ियों से बात की, तो उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती है, पिच थोड़ी धीमी हो जाती है.”

(अपनी बल्लेबाजी के बारे में) बल्लेबाजी करते समय मैं काफी आत्मविश्वास से भरा था और योगदान देने, कुछ रन बनाने में मुझे बहुत खुशी हुई. उम्मीद है कि आज एक बड़ी पारी होगी. उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच के ओवरों में हमारी वापसी बहुत महत्वपूर्ण रही, खासकर तेज गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में ज्यादातर विकेट लिए, जो इन परिस्थितियों में थोड़ा दुर्लभ है. मुझे खुशी है कि उन्होंने अपनी गति और गेंदों में विविधता दिखाई. एक बदलाव, वाशिंगटन की जगह नीतीश को टीम में शामिल किया गया है. ”

बता दें, IND vs NZ मैच में  न्यूजीलैंड की टीम ने भी एक बदलाव किया है.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डैरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), ज़ाकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनॉक्स

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितिश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ:विराट कोहली से क्यों बात नहीं करते है हेड कोच गौतम गंभीर? खुद बैटिंग कोच ने कर दिया खुलासा