KL RAHUL: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम टॉस हार गयी लेकिन पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिला. भारत के ओपनर गिल और रोहित ने पारी की शुरुआत करने उतरे. भारत को बेहतरीन शुरुआत तो मिला. हालाँकि रोहित एक बार फिर जल्द ही आउट हो गये. वही कप्तान गिल ने पारी को चलाया. लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गयी. ऐसा लगा भारत अब बड़ा स्कोर नही कर सकेगी. विराट कोहली भी जल्दी आउट हुए और श्रेयस भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन नंबर 5 पर उतरे केएल राहुल (KL RAHUL) और जडेजा ने धीमे साझेदारी कर स्कोर बढ़ाया.
KL RAHUL ने नाबाद ठोका शतक
भारतीय टीम के लिए इस मैच में मुश्किल तब आ गयी थी जब मिडिल आर्डर बिखर सी गयी. पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी एक बार फिर केएल राहुल (KL RAHUL) पर सबकी निगाहे टिकी हुई थी. केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. जब टीम के चार विकेट 118 रन पर गिर गए थे. नंबर 5 पर आकर राहुल (KL RAHUL ) ने 92 गेंदों में 112 रन की पारी खेली और भारत को मजबूत टोटल तक पहुंचाया. राहुल ने 11 चौके और एक छक्का भी लगाया. उन्होंने छक्का जड़कर शतक पूरा किया उनकी पारी में खासियत थी उन्हें विकेट बचा के रखना था और स्कोर तेजी से बढ़ाना था. केएल राहुल ने यही किया और भारत का स्कोर फाइटिंग लक्ष्य खड़ा किया.
KL RAHUL ने राजकोट के मैदान में रचा इतिहास, बनाया रिकॉर्ड
केएल राहुल (KL RAHUL) ने मैच में जबरदस्त फिनिशिंग का रोल निभाया साथ में अपने शतक के साथ ही एक रिकॉर्ड भी बना दिया, वह भारत के पहले बल्लेबाज बन चुके है ऐसा करने वाले. केएल राहुल ने इस मैच में इतिहास रचते हुए राजकोट के मैदान में वनडे शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन चुके है. इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने यह कारनामा नही किया है. उन्होने ऐसा करके इतहास रच दिया है.
बता दें, के एल की 112 रन की पारी के अलावा शुभमन गिल ने 56 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा (24) और विराट कोहली (23) आज सस्ते में आउट हो गए.
