BCCI ने अचानक श्रेयस अय्यर समेत 2 खिलाड़ी की टी20 स्क्वाड में कराई एंट्री, टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदल गयी भारतीय टीम
BCCI ने अचानक श्रेयस अय्यर समेत 2 खिलाड़ी की टी20 स्क्वाड में कराई एंट्री, टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदल गयी भारतीय टीम

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज से पहले भारत को कई बड़े झटके है. टी20 विश्वकप 2026 शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा इस बीच BCCI ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारतीय टीम में 2 नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है. बता दें, वनडे मुकाबले में भारत को एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे है. सबसे पहले भारत को विजय हजारे ट्रॉफी में तिलक वर्मा के रूप में झटका लगा है. वह न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हुए. अब वनडे सीरीज में वाशिंगटन सुन्दर चोटिल होकर बाहर हुए. अब BCCI ने टी20 स्क्वाड में 2 नए खिलाड़ी को जोड़ लिया है. टी20 विश्वकप से पहले यह बड़ा फैसला है.

BCCI ने श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को कराया टी20 में एंट्री

भारतीय टी20 टीम से तिलक वर्मा के बाहर होने पर टीम में BCCI ने दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की आख़िरकार टी20 स्क्वाड में मौका मिला है उन्हें तिलक की जगह जोड़ा गया है. वही वाशिंगटन की जगह रवि बिश्नोई को मौका मिला है. बतादें, BCCI ने यह बदलाव अभी न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए किया गया है. ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी तिलक वर्मा अभी 3 मैच से ही बाहर किये गये है और बाकी 2 मैच में उनका फिट होना बेहद हां है. लेकिन अगर तिलक फिट नही हुए तो एक विकल्प श्रेयस का खुल चुका है. वही BCCI ने टीम में एक और स्पिनर की तरफ गया है और रवि बिश्नोई को मौका मिल चुका है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तारीख से शुरू होगा मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत टी20 सीरीज का आगाज 21 तारीख से करेगा. यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप भी भारत खेलेगा. भारतीय टीम के लिए श्रेयस एक अनुभवी बल्लेबाज है. और मौजूदा समय बेहतरीन फॉर्म में भी है. वही वनडे में सुन्दर की जगह आयुष बडोनी को मौका मिला है.

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (WK), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (VC), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (WK), रवि बिश्नोई.

ALSO READ:IND vs USA: वैभव सूर्यवंशी और आयुष के बल्ले ने वर्ल्ड कप में दिया धोखा, भारत को अकेले इस खिलाड़ी ने दिलाई 6 विकेट से जीत