भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी का चुनाव किया. इस सीरीज में दोनों टीम ने 1-1 मैच जीत कर बराबरी कर चुकी है. शुभमन गिल का पहले गेंदबाजी का फैसला भारत को उल्टा पड़ा और न्यूजीलैंड की टीम ने 338 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने में बिखरी हुई नजर आई और भारत के तरफ से अकेले विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने भारत को मैच में रखा रहा. हालाँकि वह मैच इस बार ख़त्म नहीं कर सके. उनके आउट होते ही भारतीय टीम के लिए यह जीत बहुत दूर हो गयी उअर
Virat Kohli ने ठोका शतक, लड़ता रहा हर्षित
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से इस बड़े लक्ष्य में भारत के एक के बाद एक विकेट गिरता गया. भारत के लिए रोहित और कप्तान गिल ज्यादा देर तक नहीं टिक सके ऐसा लगा श्रेयस इस बार बड़ी पारी खेल सकते है लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिला आउट हुए. लेकिन एक छोर पर दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज टिका रहा. विराट कोहली अपने पारी को धीरे-धीरे बढ़ाते गये. और आखिरकार उन्होंने अपने अंदाज में और दबाव में बैटिंग करते हुए 91 गेंद में अपना शतक पूरा किया. हालाँकि उनका साथ हर्षित राणा ने बखूबी निभाया और रनरेट को बढ़ायाल हार्षित ने बेबाक अंदाज में अर्धशतक ठोका. इसके बाद वह छक्का मारने के चक्कर में आउट हुए. और विराट कोहली भी रन को बढ़ाने के चक्कर में कैच दे बैठे. कोहली 108 गेंद में 124 रन बना कर आउट हुए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नही टिक सका और हार मिल.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने गाड़ा खूटा
अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 5/2 कर दिया. हालांकि, इसके बाद मिचेल-फिलिप्स ने खूंटा गाड़ दिया और टीम के स्कोर को 300 रन के पारी पहुंचाने में मदद की. इनके अलावा विल यंग ने 30 रन बनाए. कप्तान माइकल ब्रेसवेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
