"हम दुनिया के सबसे छोटे देश और भारत...", सीरीज जीतने के बाद कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने गिल को किया शर्मिंदा
"हम दुनिया के सबसे छोटे देश और भारत...", सीरीज जीतने के बाद कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने गिल को किया शर्मिंदा

भारत को भारत में हारना सभी टीम का सपना होता है. भारतीय टीम के लिए यह हार चुभेगी. लेकिन न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया है. पहली बार भारत में सीरीज जीती है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की कीवी टीम ने 338 रन का लक्ष्य रखा. भारत इस लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 41 रन से हार मिली. जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने बड़ी बता कही है. उन्होंने भारत की भी तारीफ की. आइये जानते है क्या कहा ब्रेसवेल ने.

माइकल ब्रेसवेल ने दिया बड़ा बयान, भारत की तारीफ़

कीवी कप्तान ने अपने युवा टीम के साथ भारत को हारा दिया लेकिन उन्होंने अपने बयान से भारतीय का दिल जीत लिया उन्होंने यहाँ औजुद फैंस की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया यह क्रिकेट खेलना बहुत ख़ास होता है. कीवी कप्तान ने कहा कि,

“भारत में आकर इन शानदार प्रशंसकों के सामने और इतनी बेहतरीन टीम के खिलाफ खेलना हमेशा ही सुखद अनुभव होता है. न्यूजीलैंड की टीम के लिए पहली बार सीरीज जीतना वाकई बेहद खास था. जब भी आप यहां आकर अच्छा क्रिकेट खेलने की उम्मीद करते हैं, तो हमेशा ही आशा बनी रहती है. एक टीम के रूप में, हमने वही रणनीति अपनाई जो हमें टीम के तौर पर कारगर लगती है, और विदेशी परिस्थितियों में खुद को परखना वाकई शानदार रहा.”

न्यूजीलैंड जैसे छोटे देश में क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभा पर कीवी कप्तान ने कहा कि,

“न्यूजीलैंड क्रिकेट के उपलब्धियां  बारे में कप्तान ब्रेसवेल ने कहा,  हम टीम के सभी खिलाड़ियों का योग हैं और हम एक समूह के रूप में मिलकर काम करने की पूरी कोशिश करते हैं. यही न्यूजीलैंड की खासियत है, हम दुनिया के सबसे निचले हिस्से में बसा एक छोटा सा देश हैं और हम दुनिया के कुछ बड़े देशों का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करने की कोशिश करते हैं. हम एक समूह के रूप में एकजुट होते हैं और जब ऐसी सफलता मिलती है, तो यह वाकई बहुत खास होता है.”

मिचेल की जमकर की तारीफ

(मिचेल के बारे में) वो पिछले कुछ सालों से वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है और बल्लेबाजी आक्रमण की अगुवाई की है. वो काफी विनम्र स्वभाव के हैं, इसलिए उन्हें इस दौर से गुजरते हुए और अपनी मेहनत का फल पाते देखना वाकई खास है. जब भी आप नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रूबरू कराते हैं, इस दौरे पर तीन नवोदित खिलाड़ियों का होना बहुत बढ़िया है. दर्शकों के बीच खेलना एक शानदार अनुभव है. मुझे लगता है कि खासकर उन तीनों नवोदित खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरे पर यह बात बेहद खुशी देने वाली रही है. न्यूजीलैंड में क्रिकेट का स्तर बढ़ना बहुत ही शानदार है.”

ALSO READ:“भारत जैसा देश…”, जीत के प्लेयर ऑफ़ मैच और सीरीज’ जीतते ही डेरिल मिचेल ने दिया बड़ा बयान