आख़िरकार बांग्लादेश पर टी20 वर्ल्ड कप पर अब अपना फैसला लेने ही होगा. ICC ने अब बांग्लादेश को पाना फैसला सुना दिया है. बता दें, बांग्लादेश भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया था ICC ने कई बार बांग्लादेश से बात की लेकिन इस बात से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा. बांग्लादेश ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला दिया है. लेकिन ICC ने सुरक्षा किसी भी प्रकार का खतरा नहीं बताया गया. अब मजबूरन ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया है. आयी जानते है क्या होगा टी20 वर्ल्ड कप में फैसला.
ICC ने बांग्लादेश को दिया झटका, 2 दिन में होगा बाहर
इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल ICC ने बड़ा फैसला कर लिया है. ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कहा वह 21 तारीख तक भारत में खेलने को मानता है तो ठीक वरना अब उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को मौका दिया जायेगा. ESPNcricinfo के मुताबिक, ICC ने BCB को 21 जनवरी तक का समय दिया है कि वे भारत यात्रा के लिए मान जाएं, वरना स्कॉटलैंड को उनकी जगह ले लिया जाएगा, क्योंकि स्कॉटलैंड की मौजूदा T20I रैंकिंग बेहतर है.
बता दें, यह विवाद का तीसरा हफ्ता है और वर्ल्ड कप बेहद नजदीक है ऐसे में अब ICC आखिरी मुलाक़ात बांग्लादेश से हुई और मीटिंग में उन्होंने यह अल्टीमेटम दिया है.
बांग्लादेश ने ICC को दिया यह विकल्प
बांग्लादेश की टीम जब भी ICC से मीटिंग हुई उसने अपना मांग को बार-बार दोहराया. और अब ICC के सामने एक और मांग रख थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने के सुझाव दिया. लेकिन ICC ने इसे ख़ारिज कर दिया है. अब बांग्लादेश के पास वही विकल्प है. 21 तारीख तक अपना निर्णय कर ले. बता दें, यह विवाद BCCI के बांग्लादेश खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के बाद विवाद शुरू हुआ था.
