T20 World Cup से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, एक दिन में दो बार भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान की टीम, जानिए कैसे
T20 World Cup से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, एक दिन में दो बार भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान की टीम, जानिए कैसे

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी को होना है. भारतीय टीम के लिए अपना मुकाबला 7 फरवरी को खेलना है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग लेगी. भारत और श्रीलंका इस बार टी20 वर्ल्ड कप होस्ट कर रहे है. हालाँकि अभी बांग्लादेश ने भारत में खेलने से मना कर दिया है. अब ICC इस पर जल्द ही फैसला कर लेगी. ICC टूर्नामेंट हो और भारत-पाकिस्तान मैच का जिक्र ना हो ऐसा नहीं हो सकता है. हर कोई जानना चाहता है भारत के मुकाबले पाकिस्तान से कब और कितने मैच होंगे. लेकिन आज हम आपको बतायेंगे कैसे एक ही दिन  भारत और पाकिस्तान 2 बार खेल सकते हैं.

T20 World Cup से पहले खुशखबरी, एक दिन में दो बार भिड़ेंगे भारत-पाक

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप ए में है. ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान पला लीग मुकाबला 15 फरवरी को होने वाला है ही साथ में पाकिस्तान एक और मुकाबला इसी तारीख को खेला जाना है. जी हाँ एशिया कप राइजिंग स्टार्स विमेंस का शेड्यूल ऐलान हो चुका है. इस शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान राइजिंग टीम का मुकाबला 15 फरवरी को ही रखा गया है. दरअसल एशिया कप  वीमेन राइजिंग स्टार्स इस बार थाईलेंड में खेला जा रहा है. और जहाँ श्रीलंका में भारत-पाकिस्तान भिड़ेगी उसी दिन महिला टीम भी भिड़ेगी.

एशिया कप राइजिंग स्टार्स का शेड्यूल हुआ ऐलान

इस टूर्नामेंट में 8 टीम हिस्सा लेने वाली हैं और ये 13 फरवरी से 22 फरवरी तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेजबानी बैंकॉक और थाईलैंड को मिली है. दो ग्रुप में 4-4 टीम को बांटा जा चुका है. जिसमें भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीम ग्रुप-ए का हिस्सा हैं, जहां इन दोनों के साथसंयुक्त अरब अमीरात (UAE) और नेपाल भी मौजूद हैं. दूसरी ओर ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड को रखा गया है. भारतीय टीम का पहला मैच 13 फरवरी को UAE से होगा, जबकि अगला मुकाबला 15 फरवरी को पाकिस्तान से होगा.

ALSO READ:पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्डकप बॉयकाट को तैयार, बांग्लादेश की बात नही मानी ICC तो पाकिस्तान नहीं खेलेगा वर्ल्ड कप