भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज में भारत को बड़ी निराशा हासिल हुई है. भारतीय टीम के लिए अब अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में होनी है. वनडे में मिल 2-1 से हार का बदला लेने अब टी20 में उतरेगी. भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड टीम आसान नही रही है. लेकिन अब IND vs NZ टी20 में जिनका अब तक प्रदर्शन बेहतरीन रहा है वह हर हाल में सीरीज जीतना चाहेगी. पहला टी20 मैच नागपुर के मैदान में खेला जाना है. ऐसे में इस टी20 में भारत के कई खिलाड़ी बाहर होंगे. आइये जानते है कप्तान किन 11 खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं.
IND vs NZ के पहले टी20 से 10 खिलाड़ी हुए बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच (IND vs NZ) नागपुर के मैदान में खेला जाना है. वनडे के बाद टी20 सीरीज से भारतीय टीम के कुल 10 खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे. चयनकर्ताओं ने वनडे की टीम पहले चुनी थी बाद में टी20 सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम का ऐलान किया गया. दोनों ही फॉर्मेट के लिए चुनी गई टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे है. इन खिलाड़ियों के नाम ऐसे है, टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा बाहर हैं जबकि शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है. यह खिलाड़ी टी20 से बाहर है.
ईशान-रिंकू बाहर, पहले मैच के लिए सूर्या की प्लेइंग XI फाइनल
IND vs NZ के पहले मैच की बात करे तो ईशान किशन जो लम्बे समय बाद भारतीय टीम में वापसी किये है लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनको मौका मिलना मुश्किल है इसलिए उनका बहर होना तय लग रहा है. वही रिंकू सिंह को भी शायद ही प्लेइंग इलेवन में मौका नही मिलेगा. वही ओपनिंग की बात करे तो संजू और अभिषेक होंगे. नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव, क्योकि तिलक वर्मा चोटिल हो चुके है. ऐसे में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. उनको वनडे सीरीज के बीच टी20 में शामिल किया गया है .
IND vs NZ पहले टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप-कप्तान) , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा
ALSO READ:T20 World Cup से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, एक दिन में दो बार भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान की टीम, जानिए कैसे
