ICC ने दिया था 21 तारीख तक अल्टीमेटम, बांग्लादेश ने सुना दिया फैसला, कहा- भारत के दबाव में आईसीसी...
ICC ने दिया था 21 तारीख तक अल्टीमेटम, बांग्लादेश ने सुना दिया फैसला, कहा- भारत के दबाव में आईसीसी...

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में आधे महीने से भी कम समय बचा हुआ है. सभी टीमने अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है वही बांग्लादेश की टीम ने इस टूर्नामेंट भारत में खेलने से मना कर दिया था और अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने को ICC से अपील किया था. हालाँकि जब सारी तैयारीं हो चुकी थी अचानक बांग्लादेश का मैक शिफ्ट करना मुश्किल था.

इसलिए ICC ने बांग्लादेश से मीटिंग कर के मामले का हल निकलना चाहा. लेकिन बांग्लादेश बोर्ड ने इसे नहीं माना और वह अपने मैच भारत में खेलने से मना करता रहा. ऐसे में ICC ने बांग्लादेश को 21 तारीख का अल्टीमेटम दिया था. अब बांग्लदेश ने अपना फैसला सुना दिया.

बांग्लादेश ने सुना दिया फैसला, कहा- भारत के दबाव में आईसीसी…

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से हुई मीटिंग और उनके दिए हुए अल्टीमेटम पर उनके स्पोर्ट्स मिनिस्टर एडवाइजर आसिफ नजरुल ने बयान दिया है. बांग्लादेश ने यह भी बताया उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि स्कॉटलैंड को उनके जगह मौका मिलेगा.

आसिफ नजरुल ने भारत पर भो आरोप लगाया और ICC को भारत के दबाव में यह फैसला ले रही है. उन्होंने कहा कि,

“मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड को हमारी जगह शामिल किया जाएगा,” आगे उन्होंने कहा कि , “अगर आईसीसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के दबाव में आकर अनुचित शर्तें लगाकर हम पर दबाव डालने की कोशिश करती है, तो हम उन शर्तों को स्वीकार नहीं करेंगे,”

पाकिस्तान का दिया उदाहरण

स्पोर्ट्स मिनिस्टर एडवाइजर आसिफ नजरुल ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि उनके मैच शिफ्ट हो सकते है तो हमारे क्यों नही.

उन्होंने कहा, “पहले भी ऐसे उदाहरण हैं जब पाकिस्तान ने कहा कि वे भारत नहीं जाएंगे और आईसीसी ने आयोजन स्थल बदल दिया”

उन्होंने आगे कहा, “हमने तार्किक आधार पर आयोजन स्थल बदलने का अनुरोध किया है और हम पर अतार्किक दबाव डालकर भारत में खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.”