श्रेयस अय्यर बाहर, नंबर 3 पर सूर्या नहीं इस खिलाड़ी को मौका, कप्तान सूर्या ने एक दिन पहले प्लेइंग का किया खुलासा
श्रेयस अय्यर बाहर, नंबर 3 पर सूर्या नहीं इस खिलाड़ी को मौका, कप्तान सूर्या ने एक दिन पहले प्लेइंग का किया खुलासा

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे के बाद अब टी20 की बारी है. पहला टी20 मैच नागपुर के मैदान में 21 तारीख को शाम 7 बजे खेला जायेगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम है. वनडे में हार के बाद टी20 में भारतीय टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. लेकिन टी20 से पहले ही भारत को कई झटके लगे है. जिसे कुछ दिग्गाज खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा उनक रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया गया है. ऐसे में अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी. इसका खुलासा खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कर दिया है. कप्तान ने यह भी बता दिया चोटिल तिलक की जगह कौन खेलेगा.

श्रेयस अय्यर बाहर, नंबर 3 पर सूर्या नही इन्हें मौका

तिलक वर्मा चोटिल है उनके बाहर होने पर भारतीय टीम में उनकी जगह कौन खेलेगा. ऐसा लग रहा था श्रेयस अय्यर जिनको टीम में अचानक शामिल किया गया था उनको मौका मिल सकता है नंबर 4 पर और कप्तान सूर्या नंबर 3 पर लेकिन खुद सूर्या ने यह साफ़ कर दिया है. तिलक की जगह ईशान किशन को मौका मिलना है.

मैच से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक सवाल के जवाब में साफ कर दिया है कि ईशान किशन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. बता दें, संजू सैमसन का बतौर विकेटकीपर खेलना तय था लेकिन अब तिलक के बाहर होने के बाद ईशान का भी रास्ता खुल चुका है.

प्लेइंग में इन खिलाड़ी का खेलना तय

पहले मैच की प्लेइंग इलेवन की बात करे तो सलामी जोड़ी के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा मैदान पर उतरेंगे, उसके बाद नंबर 3 पर ईशान आएंगे. खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे. नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या उतरेंगे. वही गेंदबाजी में अर्शदीप और बुमराह का खेलना तय है. हर्षित को आराम दिया जा सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ALSO READ:ICC ने दिया था 21 तारीख तक अल्टीमेटम, बांग्लादेश ने सुना दिया फैसला, कहा- भारत के दबाव में आईसीसी…